---विज्ञापन---

शिक्षा

UPSC नहीं हुआ क्रैक, तो क्या है आपका बैकअप प्लान? यहां देखें क्या होना चाहिए Plan-B

अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो आपको UPSC के अलावा एक Plan B भी तैयार रखना चाहिए। अगर आपके पास कोई प्लान बी नहीं है, तो आप इस खबर में बताए गए ऑप्शन देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 15:50
alternative career options for upsc aspirants

हर साल लाखों अभ्यर्थी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है। ये भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, जिसमें मेहनत, धैर्य और रणनीति के साथ-साथ किस्मत का भी रोल होता है। ऐसे में अगर आपका UPSC क्रैक नहीं होता है, तो क्या आपने कभी सोचा है कि आपका Plan-B क्या होना चाहिए? अगर नहीं, तो आप यहां कुछ ऐसे विकल्प देख सकते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप किसी भी असफलता को अवसर में बदल सकते हैं।

1. वैकल्पिक करियर की तैयारी साथ-साथ करें
UPSC की तैयारी के साथ-साथ कुछ और विकल्पों पर भी काम करते रहना चाहिए। जैसे अगर आप Political Science, Sociology या History जैसे विषयों से तैयारी कर रहे हैं, तो आप एकेडमिक फील्ड, रिसर्च, या टीचिंग की दिशा में भी सोच सकते हैं। इससे आप केवल एक एग्जाम पर निर्भर नहीं रहेंगे।

---विज्ञापन---

2. राज्य स्तरीय परीक्षाएं
UPSC में सफलता ना मिले तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षाएं दे सकते हैं। जैसे UPPSC, BPSC, MPPSC, RPSC आदि। इन परीक्षाओं का पैटर्न UPSC से मिलता-जुलता होता है, और तैयारी भी काफी हद तक समान होती है।

3. गवर्नमेंट जॉब एग्जाम्स
SSC CGL, RBI Grade B, IBPS PO, LIC AAO, EPFO आदि कई ऐसे सरकारी जॉब हैं जिनमें अच्छा सैलरी पैकेज और स्टेबल करियर मिलता है। UPSC की तैयारी कर चुके अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि उनका जनरल नॉलेज और राइटिंग स्किल पहले से ही मजबूत होता है।

---विज्ञापन---

4. प्राइवेट सेक्टर में अवसर
UPSC की तैयारी के दौरान आपने जो कम्युनिकेशन, एनालिटिकल सोच, और टाइम मैनेजमेंट जैसे स्किल्स सीखे हैं, वो प्राइवेट सेक्टर में भी काफी काम आते हैं। आप NGOs, थिंक टैंक, पब्लिक पॉलिसी रिसर्च, कंटेंट डेवलपमेंट, एडुटेक कंपनियों में करियर बना सकते हैं।

5. UPSC से मिली सीख को उपयोग करें
UPSC केवल एक परीक्षा नहीं है, यह एक ऐसा प्रोसेस है जो आपको सोचने, लिखने, बोलने और दुनिया को समझने का नजरिया देता है। यह सीख जीवनभर काम आती है। इसलिए अगर सफलता नहीं मिलती, तो खुद को असफल मानने की जरूरत नहीं है।

6. एंटरप्रेन्योरशिप और फ्रीलांसिंग
अगर आप रिस्क लेने को तैयार हैं और आपके पास किसी फील्ड में स्पेशल स्किल है – जैसे राइटिंग, डिजाइनिंग, कोचिंग या कंसल्टिंग, तो आप खुद का स्टार्टअप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू कर सकते हैं। कई पूर्व UPSC उम्मीदवारों ने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग या कोचिंग इंस्टिट्यूट्स शुरू करके सफलता पाई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें