---विज्ञापन---

क्राइम

हनीमून पर झगड़ा, घर आकर पहले पत्नी ने किया सुसाइड, फिर 48 घंटे बाद 1000KM दूर जाकर पति ने दे दी जान

सूरज और गानवी के बीच हनीमून पर ही झगड़ा हो गया था. इसकी वजह से वे हनीमून से बीच में ही लौट आए थे.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 29, 2025 14:17
शादी के बाद सूरज और गानवी हनीमून के लिए श्रीलंका गए थे.

बेंगलुरु के सूरज शिवन्ना और गानवी की 29 अक्तूबर को शादी हुई. उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा जिस जोड़े ने सात जन्म साथ रहने का वादा किया है, उनका सफर महज दो महीने में इस कदर खत्म होगा. यह नवविवाहित जोड़ा, जो हनीमून के लिए श्रीलंका गया था, झगड़ों के ऐसे भंवर में फंसा कि पहले पत्नी ने सुसाइड कर लिया और फिर पति ने जान दे दी. इस दुखद कहानी में अब एक मां अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

शादी के बाद सूरज और गानवी हनीमून के लिए श्रीलंका गए थे. लेकिन, वहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसकी वजह से हनीमून से बीच में ही लौट आए. वे हनीमून से पिछले हफ्ते ही बेंगलुरु लौटे थे. फिर मंगलवार को गानवी ने बेंगलुरु में सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. तीन दिन बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : रेंट मांगने गई थी मालकिन… कपल ने प्रेशर कूकर सिर पर मारा, फिर लाल रंग के सूटकेस में भर दिया शव

गानवी की मौत के बाद, उसके माता-पिता की शिकायत के आधार पर सूरज के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. गानवी के परिवार का दावा है कि वे 26 वर्षीय गानवी को वापस अपने घर ले आए थे. परिवार का आरोप है कि गानवी का ससुराल वालों ने अपमान किया था.

---विज्ञापन---

उसकी मौत के बाद, गानवी के परिवार ने बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में शिवन्ना और उसके परिवार के सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. उन्होंने उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए गानवी के ससुराल के घर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें : जब एक चूहा सिखा गया जिंदगी का सबक, जानिए- पुतिन कैसे बने एक जासूस से राष्ट्रपति

शहर में कड़े विरोध का सामना करने पर शिवन्ना और उसकी मां जयंती नागपुर चले गए. वहां शनिवार को एक होटल में सूरज का शव पंखे से लटका मिला. सूरज के भाई संजय शिवन्ना ने सुसाइड के बारे में नागपुर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने होटल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूरज की मां ने भी इस दौरान सुसाइड की कोशिश की. लेकिन उनकी जान तो बच गई, पर स्थिति गंभीर बनी हुई है. अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वह जिंदगी के लिए लड़ रही हैं.

First published on: Dec 29, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.