Yes Bank Q2 Results: यस बैंक ने शनिवार को बताया कि उसके स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। यह गिरावट कुल 152.82 करोड़ रुपये की रही। बता दें कि बैंक ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
अभी पढ़ें – Diwali Muhurt Trading 2022: इन पांच धमाकेदार शेयरों पर मारें एक नजर, दांव लगाने के लिए बेहतर विकल्प
बैंक ने शनिवार को कहा कि उच्च प्रावधानों में सितंबर तिमाही 2022 के लिए यह कमी दर्ज की गई है। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 225.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इससे पहले जून तिमाही 2022 में शुद्ध मुनाफा 310.63 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर 2022-23 के दौरान कुल आय 5,430.30 करोड़ रुपये थी, लेकिन एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,394.11 करोड़ रुपये पहुंच गई थी। यस बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में यह बताया।
निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने अपनी संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार किया और सितंबर 2021 के अंत तक 14.97 प्रतिशत के मुकाबले 30 सितंबर, 2022 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए या खराब ऋण) को घटाकर 12.89 प्रतिशत कर दिया। इसी तरह, शुद्ध एनपीए 5.55 फीसदी से घटकर 3.60 फीसदी पर आ गया।
हालांकि, खराब ऋण और आकस्मिकताओं के प्रावधानों को वित्त वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही के लिए 377.37 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 582.81 करोड़ रुपये कर दिया गया। वहीं, अब यस बैंक का शेयर 16 रुपये से ऊपर है। Yes Bank ने 9 सितंबर 2022 को 18.20 रुपये के स्तर को टच किया था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें