---विज्ञापन---

YEIDA Scheme 2024 से जुड़ी अहम खबर, SBI समेत 3 बैंकों के ऑफर का कल अंतिम दिन

YEIDA Scheme 2024: यमुना विकास प्राधिकरण ने किफायती दामों में रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की। जिसमें सभी वर्गों के लिए अलग-अलग साइज के प्लॉट लाए गए। इस स्कीम के तहत प्लॉट लेने के लिए कुछ बैंक भी लोन दे रहे हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 27, 2024 13:23
Share :
YEIDA Plot Scheme 2024
YEIDA Scheme 2024

YEIDA Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की रेजिडेंशियल प्लाट वाली स्कीम इस महीने खत्म हो जाएगी। इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिन लोगों ने अभी तक इस स्कीम में जिसने अप्लाई नहीं किया है उनके पास ये आखिरी मौका है। इस स्कीम में वह लोग भी अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास प्लॉट खरीदने के लिए रुपये नहीं हैं। जी हां क्योंकि उसके लिए यीडा के साथ 4 बैंकों ने समझौता किया है। जो इच्छुक आवेदकों को प्लॉट की कीमत का 90 फीसद तक लोन दे रहे हैं।

यीडा का किन बैंकों से हुआ समझौता?

YEIDA ने सेक्टर-24 ए में ये प्लॉट लान्च किए हैं। जिसमें 120 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर 200 वर्ग मीटर 250 वर्ग मीटर और 260 वर्ग मीटर प्लॉट निकाले गए हैं। इन सभी प्लॉट की संख्या अलग-अलग है। प्राधिकरण ने इस स्कीम में उन लोगों का भी पूरा ध्यान रखा है जिनके पास प्लॉट खरीदने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है। उन लोगों के लिए यीडा ने 4 बैंकों से समझौता किया है, जो प्लॉट लेने के इच्छुक लोगों को लोन दिया जाएगा। जिन बैंकों से यीडा ने समझौता किया है उसमें ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC और SBI बैंक का नाम शामिल है।

---विज्ञापन---
YEIDA Scheme 2024

ICICI बैंक लोन

जैसा कि ऊपर दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि यीडा प्लॉट स्कीम के लिए ICICI बैंक लोन दे रहा है। यहां पर प्लॉट की कुल कीमत का 90 फीसद तक का लोन मिल सकता है। लेकिन इसके लिए कैवल 28 नवंबर तक ही अप्लाई कर सकते हैं। बैंक के इस ऑफर में प्रोसेस फीस ली जाएगी, लोन का इंटरेस्ट 11 प्रतिशत रहेगा। बैंक का कहना है कि जो भी एक्ट्रा इंटरेस्ट रहेगा उसको वापस कर दिया जाएगा।

यहां मिलेगी पूरी जानकारी

यीडा की इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए जानकारी के लिए यीडा के सर्विस सेंटर के व्हाट्सएप नंबर 8700296403 पर बात कर सकते हैं। इसके इलावा query@yammunexparesswayauthority.com पर मेल पर भी योजना के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा 0120-2395152, 0120-2395157 नंबर पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA Scheme 2024: इस महीने के आखिर तक सस्ते प्लॉट लेने का मौका! यहां करें आवेदन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 27, 2024 01:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें