---विज्ञापन---

बिजनेस

YEIDA Plot Scheme में मनी रिफंड का क्या है प्रोसेस? आपका पैसा आया या नहीं, ऐसे जानें

YEIDA Plot Scheme 2024: यीडा की 361 प्लॉट वाली स्कीम काफी सफल रही। लेकिन इस स्कीम के तहत जिन लोगों को प्लॉट नहीं मिले हैं उन लोगों को रिफंड मिल जाएगा। इसका स्टेटस कुछ चरणों में चेक कर सकते हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Oct 23, 2024 11:10
YEIDA Plot Scheme 2024
सांकेतिक तस्वीर

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण ने अफोर्डेबल प्लॉट की एक स्कीम निकाली थी। इस स्कीम के तहत बहुत से लोगों ने आवेदन किया। जिसमें से कुछ लोगों ने अपना आवेदन बीच में ही रद्द कर दिया या कई को प्लॉट ही नहीं मिले, ऐसे लोगों को उनका जमा किया हुआ पैसा वापस दिया जाता है। इस रिफंड प्रोसेस के बारे में वह सभी लोग जानना चाहते हैं, जिनका पैसा फंसा है। आज आपको बताएंगे कि कैसे रिफंड के लिए अप्लाई कैसे करना है और कैसे इसका अपडेट लिया जा सकता है।

कब तक आएगा मनी रिफंड?

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना RPS-08/2024 निकाली। इस योजना में लोगों को यमुना-एक्सप्रेसवे इलाके में जमीन खरीदने का मौका देती है। फिलहाल इसके रिफंड का अपडेट जानने में लोगों की काफी दिलचस्पी है। कुछ दिन पहले तक रिफंड 72 घंटों में आने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन अभी इसके पूरे प्रोसेस में 90 दिनों का समय लग सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:  ग्रेटर नोएडा में लॉन्च होगी ‘सस्ते घर’ की स्कीम! योजना के लिए यमुना अथॉरिटी ने दिए प्लॉट

रिफंड के लिए कैसे अप्लाई करें?

जिन लोगों को रिफंड के लिए अप्लाई करना है वह सबसे पहले अथॉरिटी में अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं। रिफंड का आवेदन देने के बाद लिखित स्वीकृति के लिए लगभग 90 दिनों का समय लगेगा। इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा और मनी रिफंड कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि यीडा प्लॉट और फ्लैट दोनों के लिए रिफंड की सेवा प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

कैसे लें रिफंड का अपडेट?

अगर रिफंड से जुड़ा अपडेट लेना है तो उसके लिए अथॉरिटी की ऑफिशियल मेल (@yamunaexpresswayauthority.com) पर अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं। इसके लिए हेल्प डेस्क या इस नंबर (9871964919) पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्प डेस्क की इस मेल आईडी (yeida.helpdesk@medhaj.com) पर मेल भेजें। लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नोएडा में 44 साल बाद भी नहीं हुई इन फ्लैटों की रजिस्ट्री! अब सैनिकों को छोड़ना पड़ेगा अपना घर?

First published on: Oct 23, 2024 11:10 AM

संबंधित खबरें