---विज्ञापन---

घर के खर्च के साथ अपना खर्चा भी उठाना होगा आसान! बस फॉलो करें ये 5 फाइनेंशियल प्लानिंग टिप्स

Women Financial Planning Tips: घर से लेकर बाहर तक का जिम्मा उठाने का काम सदियों से महिलाओं के पल्ले ही रहा है। हालांकि, समय के साथ काफी बदलाव हो गया है अब महिलाएं सिर्फ चूल्हा-चौका तक सीमित नहीं है बल्कि फाइनेंशियली तौर पर मजबूत रहने के लिए कमा भी रही हैं। चाहें वर्किंग वुमेन हो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 27, 2023 17:52
Share :
money strategies for women, take control of finances, money management tips for women, Financial Goals, budget expenses, Emergency Corpus, retirement goals, stocks, bonds, mutual fund

Women Financial Planning Tips: घर से लेकर बाहर तक का जिम्मा उठाने का काम सदियों से महिलाओं के पल्ले ही रहा है। हालांकि, समय के साथ काफी बदलाव हो गया है अब महिलाएं सिर्फ चूल्हा-चौका तक सीमित नहीं है बल्कि फाइनेंशियली तौर पर मजबूत रहने के लिए कमा भी रही हैं। चाहें वर्किंग वुमेन हो या फिर हाउस वाइफ सभी के लिए पैसा जरूरी होता है। भविष्य में किसी तरह की कोई आर्थिक समस्या न हो इसके लिए आपको आज ही तैयार कर लेनी चाहिए। अपने पैसे को कहां खर्च कर रही हैं या किस तरह से पैसा का सही इस्तेमाल करना चाहिए ये हर महिला को जान लेना चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप खुद की आर्थिक मजबूती बनाए रख सकते हैं।

बजट (Budget)

महिलाओं का शुरू से बजट से पुराना नाता रहा है। चाहे बात घर को चलाने की हो या पैसों की बचत करनी हो, हम सभी को अपना एक बजट जरूर तय कर लेना चाहिए। अगर आप वर्किंग हैं तो अपनी कमाई के हिसाब से एक बजट जरूर बना लें। जबकि, घरेलू महिलाएं अपने खर्चों में से एक बजट तय कर सकती हैं। हर महीने ये जरूर देखें कि आपने कितना बजट बनाया था, उसमें से कितना खर्चा और कितनी बचत हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Festive Season में क्रेडिट कार्ड बचाएगा आपके पैसे, बस अपना लें ये 5 Tips

खर्चों का रखें ध्यान

आपको बचत करने के साथ ही अपने खर्चों पर भी जरूर लगाम लगाना चाहिए। कई बार बिना जरूरत के सामानों को खरीदना आपके खर्चे को बढ़ाने के साथ ही आपका बजट भी खराब कर सकता है। इसलिए खर्चों पर कंट्रोल करके सेविंग जरूर करें।

---विज्ञापन---

निवेश करने की डालें आदत (Investment)

हर महीने बचत करके आप छोटी स्कीमों में निवेश कर सकते हैं। इससे आप अपने भविष्य को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाए रख सकते हैं। इसके लिए आप एफडी, छोटी स्कीम या म्यूचुअल फंड को अपना सकते हैं।

फाइनेंशियल गोल (Financial Goals)

आपको अपना फाइनेंशियल गोल जरूर तय करना चाहिए। आपको पैसा किस वजह से सेव करना है या आप अपनी जिंदगी को आगे कैसे देखना चाहते हैं, इसके लिए आज से ही अपना फाइनेंशियल गोल तय कर लें।

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां वरना बंद या फ्रीज हो सकता है आपका बैंक खाता!

हर महीने की सेविंग आएगी काम

जीवन में कब कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए इमरजेंसी फंडिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको अपने कल को सुरक्षित रखने या कहें कि आपात स्थिति में पैसों की समस्या से बचने के लिए हर महीने एक तय राशि जमा करनी चाहिए।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 27, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें