Bank Account Closure or Freezing Reasons: आजकल हर किसी के पास बैंक खाता है, चाहे वो सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने के लिए हो या बच्चों के स्कूल की तरफ से खुला हो या फिर अपने पर्सनल या कहें कि बिजनेस से जुड़े काम के लिए हो। देश के ज्यादातर सभी लोगों के पास बैंक में खाता होता है। कई लोगों के लिए रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी बैंक एक अहम भूमिका निभाता है। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर अन्य ऑनलाइन लेनदेन संबंधित कामों के लिए बैंक एक अहम जरिया होता है। ऐसे में कई बार सर्वर या अन्य तरह की दिक्कतों के कारण बैंक खाते का इस्तेमाल नहीं हो पाता है। जबकि, कुछ लोग अपने बैंक खाते का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं।
ऐसे में लोगों के बैंक खाते बंद या फ्रीज हो सकते हैं। इसलिए हर किसी के लिए ये जरूरी है कि वो अपने बैंक खाते का इस्तेमाल जरूर करें और कुछ गलतियों को करने से बचें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनका बैंक खाता बंद या फ्रीज हो सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
KYC Update न करना
अक्सर लोग अपना बैंक खाता तो खुलवा लेते हैं लेकिन उससे संबंधित जरूरी जानकारी या अपडेट पर ध्यान नहीं देते हैं। बैंक खाताधारकों को अपने अकाउंट से केवाईसी को जरूर अपडेट करवा लेना चाहिए। आरबीआई के नियम के मुताबिक खाताधरकों के लिए हर तीसरे साल में एक बार KYC update करवाना जरूरी होता है। ऐसा न करने पर बैंक की ओर से आपका खाता बंद या फ्रीज कर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर से पहले जल्दी निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना होगा भारी नुकसान!
संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी है एक कारण
अगर किसी बैंक खाताधारक के खाते में कहीं से संदिग्ध लेनदेन (Suspicious Transaction Case) होता है, तो बैंक की ओर से उस पर एक्शन लिया जा सकता है। अचानक से विदेश की ओर से काफी पैसे बैंक में आ जाना या देश से बाहर कहीं काफी खरीदारी होना आदि कारण आपके बैंक खाते को फ्रीज करवाने की वजह बन सकता है। हालांकि, ये लेनदेन सही तरह से किया गया है और उसकी सही पुष्टि हो जाती है तो बैंक आपके फ्रीज खाते को फिर से चालू कर देता है।
किसी तरह का दो साल तक लेनदेन न होना
चाहे सेविंग खाता हो, करंट खाता हो या फिर जीरो बैलेंस खाता हो, हर तरह के बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी है कि उन्हें अपने बैंक अकाउंट को लेकर एक्टिव रहना चाहिए। पिछले दो साल में अगर खाताधारक की ओर से किसी तरह की कोई लेनदेन प्रक्रिया नहीं की जाती है तो बैंक की ओर से इन अकाउंटों को इनऑपरेटिव बैंक अकाउंट लिस्ट में डाल दिया जाता है। ऐसे में आपका बैंक खाता इनएक्टिव किया जा सकता है।
अचानक से एक बड़ी राशि आ जाना
अगर आपके बैंक खाते में अचानक से लाखों-करोड़ों रुपये आ जाते हैं और इसका आपके पास कोई प्रूफ भी नहीं है तो आपके लिए समस्या बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत बैंक से संपर्क करना चाहिए। बिना किसी प्रूफ के कहीं से पैसे आ जाना आपके खाते को बंद या फ्रीज करवा सकता है।
किसी तरह के दस्तावेज का ना होना
बैंक में अगर आपने अपने सही दस्तावेज को जमा नहीं करवाया है या फिर किसी बदलाव होने पर उसे बैंक खाते से अपडेट नहीं करवाया है तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपने बैंक को दस्तावेजों के साथ अपडेट जरूर रखें और ईमेल आईडी समेत फोन नंबर को भी अपडेट करवाना न भूलें।