---विज्ञापन---

बिजनेस

जानें कौन हैं Lulu Mall के माल‍िक? UAE के राजाओं तक है ज‍िनका ‘डायरेक्ट एक्सेस’; जानें नेटवर्थ

1990 के दशक में, यूसुफ अली ने पहला लुलु हाइपरमार्केट (Lulu Hypermarket) लॉन्च किया, जिसने अबू धाबी के रिटेल सेक्टर को बदल दिया और खाड़ी में शॉपिंग को नई पहचान दी. आज, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का सालाना ग्लोबल टर्नओवर 8 बिलियन डॉलर है, जिसमें 46 देशों के 70000 से ज्‍यादा लोग काम करते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 3, 2025 10:04
यूसुफ अली केरल के रहने वाले हैं.

Lulu Hypermarket Closed : उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु हाइपरमार्केट (Lulu Hypermarket) को बंद करा द‍िया गया है. दरअसल, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDSA) की टीम ने लुलु हाइपर मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर पकड़ी है. FDSA की टीम ने छापेमारी में पाया क‍ि मार्केट का लाइसेंस तय मानकों पर नहीं है. लिहाजा इसे बंद करने का आदेश दे द‍िया गया है. आइये जानते हैं क‍ि लुलु हाइपर मार्केट क‍िसका है और उनकी क‍ितनी बड़ी व‍िरासत है?

क‍िसका है लुलु हाइपर मार्केट

लुलु हाइपरमार्केट सीरीज और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल के मालिक का नाम एम. ए. यूसुफ अली है. यूसुफ अली एक भारतीय व्यवसायी और अरबपति हैं. वे लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. उनका जन्‍म 15 नवंबर 1955 को नट्टिका, त्रिशूर (केरल) में हुआ था. यूसुफ अली ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, करंचिरा से MA की पढ़ाई की. इसके बाद उन्‍होंने बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया. साल 1973 में, वह अपने चाचा, लुलु ग्रुप के फाउंडर एम.के. अब्दुल्ला के पास अबू धाबी चले गए और जल्द ही परिवार के ट्रेडिंग बिजनेस को होलसेल और रिटेल में बढ़ा दिया.

---विज्ञापन---

UP में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, राज्‍य सरकार ने टाइटल-बेस्ड प्रॉपर्टी रजिस्ट्री को दी मंजूरी

तैयार क‍िया लुलु एम्पायर
1990 के दशक में, यूसुफ अली ने पहला लुलु हाइपरमार्केट लॉन्च किया, जिसने अबू धाबी के रिटेल सेक्टर को बदल दिया और गल्फ में शॉपिंग को नई पहचान दी. आज, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल का सालाना ग्लोबल टर्नओवर 8 बिलियन डॉलर है, जिसमें 46 देशों के 70000 से ज़्यादा लोग काम करते हैं. अबू धाबी में हेडक्वार्टर वाला लुलु मिडिल ईस्ट, एशिया, अफ्रीका, यूरोप, UK और USA में 240 से ज़्यादा हाइपरमार्केट और मॉल के साथ काम करता है. साल 2024 में, यूसुफ अली ने लुलु रिटेल को अबू धाबी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया, जिससे 1.7 बिलियन डॉलर मिले.

---विज्ञापन---

भारत में एक्‍पैंड क‍िया ब‍िजनेस
लुलु लखनऊ से शुरू करते हैं, जो शहर के बीचों-बीच अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी में है. ज‍िस हाइपमार्केट को आज बंद कर द‍िया गया है, उसे 2000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट से बनाया गया था. मॉल में 3000 से ज्‍यादा गाड़ियों के लिए एक डेडिकेटेड मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा भी है. ये 2.2 मिलियन sq. ft. में फैला है. मॉल में भारत के कुछ सबसे बड़े नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड भी आए, जिनमें सबसे बड़ा लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन स्टोर, लुलु कनेक्ट, यूनिक्लो, डेकाथलॉन, स्टारबक्स, नायका लक्स, कल्याण ज्वैलर्स, कोस्टा कॉफी, चिलीज और भी बहुत कुछ शामिल हैं. इसके बाद, लुलु ग्रुप ने हैदराबाद में भी अपना पहला हाइपरमार्केट खोला.

कौन-कौन है पर‍िवार में
यूसुफ अली अपने परिवार के साथ अबू धाबी में रहते हैं. उनकी तीन बेटियां हैं, शबीना (डॉ. शमशीर वायलिल से शादीशुदा), शफीना (अदीब अहमद से शादीशुदा) और शिफा (शरून शमसुद्दीन से शादीशुदा).

क‍ितनी है नेट वर्थ
फोर्ब्स के लेटेस्‍ट आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2025 तक, यूसुफ अली की नेटवर्थ 5.9 बिलियन डॉलर है, जो दुनिया भर में सबसे अमीर लोगों की सूची में 652वीं रैंकिंग पर हैं. लुलु रिटेल 7.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमा रहा है.

First published on: Dec 03, 2025 09:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.