---विज्ञापन---

बिजनेस

काम से बनाई पहचान, अब एक ही झटके में गंवा दी आधी दौलत, कौन हैं Marina Budiman?

डीसीआई इंडोनेशिया की प्रेसिडेंट मरीना बुडिमान की दौलत एकदम से आधी रह गई है। ऐसा कंपनी के शेयरों में आई गिरावट के चलते हुआ। हालांकि, अब डीसीआई इंडोनेशिया के शेयर फिर उड़ान भर रहे हैं और यह मरीना के लिए राहत की बात है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 20, 2025 14:40
Photo Credit: South China Morning Post

अमीर हो या गरीब कमाया हुआ पैसा जब हाथ से निकलता है, तो आंखें दर्द से भर जाती हैं। 63 साल की मरीना बुडिमान (Marina Budiman) का भी कुछ ऐसा ही हाल है। उन्होंने महज तीन दिनों में 31,100 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। इसके साथ ही उनसे इंडोनेशिया के सबसे अमीर महिला का खिताब भी छिन गया है। चलिए जानते हैं कि मरीना बुडिमान कौन हैं और कैसे उनके हाथ से दौलत रेत की तरह फिसलती चली गई।

दो कंपनियां शुरू की

मरीना बुडिमान एक कारोबारी हैं। वह डाटा सेंटर कंपनी डीसीआई इंडोनेशिया की को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने पिछले तीन दिनों में 3.6 अरब डॉलर यानी 31,100 करोड़ गंवा दिए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उनकी दौलत लगभग आधी रहकर अब 5.3 अरब डॉलर बची है। हालांकि, इस गिरावट के बाद उनकी संपत्ति में कुछ उछाल भी आया है। उन्होंने 2011 में Otto Toto Sugiri और Han Arming Hanafia के साथ मिलकर डीसीआई इंडोनेशिया की स्थापना की थी। इसके अलावा, मरीना ने 1994 में इंडोनेशिया की पहली इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी ‘इंडोनेट’ भी शुरू की थी। हालांकि, 2023 में उन्होंने इसे बेच दिया।

---विज्ञापन---

कंपनी की अलग पहचान

5 सितंबर 1961 को जन्मीं मरीना बुडिमान ने टोरेंटो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने 1985 में बैंक बाली में काम किया और 1989 में आईटी कंपनी सिग्मा सिप्टा काराका का हिस्सा बन गईं। हालांकि, वह कुछ अपना करना चाहती थीं। इस चाहत को पूरा करने के लिए पहले उन्होंने ‘इंडोनेट’ और फिर डीसीआई इंडोनेशिया की स्थापना की। डाटा सेंटर कंपनी डीसीआई इंडोनेशिया आज देश में अपनी एक अलग पहचान रखती है और इस कंपनी ने मरीना बुडिमान को इंडोनेशिया की सबसे अमीर महिला का तमगा भी दिलाया।

इस वजह से घटी दौलत

एक ही झटके में मरीना के इतनी दौलत गंवाने की वजह डीसीआई इंडोनेशिया के शेयरों में आई गिरावट है। कंपनी के शेयर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 26.23% नीचे आए, जिसके चलते मरीना की नेटवर्थ भी एक झटके में नीचे आ गई। इससे पहले लगातार तीन सप्ताह तक उनकी संपत्ति में प्रतिदिन लगभग 350 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, इस वजह से वह इंडोनेशिया की सबसे अमीर महिला बन गईं। अच्छी बात यह है कि डीसीआई इंडोनेशिया के शेयर फिर से उड़ान भर रहे हैं। आज यानी 20 मार्च को इसमें 19.99% की तेजी भी आई है और मरीना बुडिमान की दौलत का ग्राफ भी उछला है।

---विज्ञापन---

जल्द हो जाएगी भरपाई

डीसीआई इंडोनेशिया के एक शेयर की कीमत इस समय 1,66,725 इंडोनेशियाई रुपिया (IDR) चल रही है। बीते पांच दिनों में 26.23% गिरने के बाद इसने एक ही सत्र में 19.99% की रिकवरी भी की है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 2,26,150 IDR है। इस साल अब तक यह शेयर 292.29% ऊपर चढ़ा है। स्टॉक की एक दिन की रिकवरी और इस साल अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि मरीना के नुकसान की भरपाई जल्द ही हो जाएगी। लेकिन अगर नुकसान न हुआ होता तो उनकी दौलत का पहाड़ और ऊंचा हो सकता था।

यह भी पढ़ें – चीन को छोड़ फिर भारत पर प्यार लुटाएंगे विदेशी निवेशक, काम करेगी ये चेतावनी?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 20, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें