---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में बकरीद पर बैंक में कब छुट्टी है? RBI ने दिया अपडेट

Bakrid in Maharashtra: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के बैंक अवकाश लिस्ट के अनुसार, ईद उल-अज़हा के लिए महाराष्ट्र में बैंक अवकाश 28 जून, 2023 (बुधवार) से 29 जून, 2023 (गुरुवार) तक स्थगित कर दिया गया है। 27 जून, 2023 को आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 28, 2023 10:59
Share :
Bank Holiday, Bank Holiday In August 2023, Bank Holidays, Festival Holiday In August, RBI, RBI Bank Holiday List

Bakrid in Maharashtra: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के बैंक अवकाश लिस्ट के अनुसार, ईद उल-अज़हा के लिए महाराष्ट्र में बैंक अवकाश 28 जून, 2023 (बुधवार) से 29 जून, 2023 (गुरुवार) तक स्थगित कर दिया गया है। 27 जून, 2023 को आरबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत 29 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पहले घोषित 28 जून, 2023 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया है।’

ये सब काम नहीं होंगे

तदनुसार, 29 जून, 2023 को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा। आरबीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 जून, 2023 को देय सभी बकाया लेनदेन का निपटान अगले कार्य दिवस यानी 30 जून, 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव एसएन बागुल ने सोमवार को आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि राज्य सरकार ने 2023 के लिए सार्वजनिक अवकाश को 28 जून से बढ़ाकर 29 जून कर दिया है क्योंकि इस साल 29 जून को बकरी-ईद त्योहार है। सरकार के अनुसार भी 29 जून को ईद-उल-अज़हा का राजपत्रित अवकाश है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jun 28, 2023 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें