Wedding Season 2023: भारत के अंदर कुछ ही दिन में शादी का मौसम शुरू हो जाएगा। दुकानदार उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन डिमांड में कमाल की ग्रोथ देखने को मिलेगी। इसलिए सभी अपनी तैयारी कर चुके हैं। एक रिपोर्ट है कि इस बार करीब 40 लाख शादी होने की उम्मीद है। जिससे भारतीय इकॉनमी को बूस्ट मिलने की आशा है। अगर आंकड़ों की बात करें तो इस शादी के सीजन से 4.74 लाख करोड़ का बिजनेस भारत के अंदर हो सकता है।
38 lakh weddings to generate Rs 4.74 lakh crore starting November 23https://t.co/cmEYnw2H9b @praveendel @BCBHARTIA @sumitagarwal_IN @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @PiyushGoyal @nsitharaman @JPNadda @smritiirani @DPIITGoI #VOcalForLocal
— Confederation of All India Traders (CAIT) (@CAITIndia) November 21, 2023
शादी में एक साथ सेक्टर करते हैं ग्रोथ
शादी के सीजन में एक खास बात देखने को ये मिलती है कि एक साथ कई सेक्टर के अंदर बूस्ट मिलता है। चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो या फिर फूलों का मार्केट। मिठाई से लेकर कार सेल में गजब की ग्रोथ नजर आती है। इन सभी के अलावा ज्वेलरी के साथ गिफ्ट मार्केट में भी डिमांड देखने को मिलती है।
पिछले सीजन भी उम्मीद के अनुसार रहा था आंकड़ा
अब बात करते हैं पिछले सीजन की। दरअस पिछले टाइम भारत के शादियों का आंकड़ा 32 लाख का रहा था। वहीं कारोबार की बात करें तो वो लगभग 3.75 लाख करोड़ का रहा था। इस महीने के अंदर कई गेस्ट हाउस, फार्म हाउस बुक हैं। इसके अलावा दुल्हन के कपड़ों से लेकर दुल्हा तक के आइटम्स में शानदार डिमांड देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Beneficiary को बिना Account से जोड़े 5 लाख रुपये तक भेज सकते हैं आप, जानिए कैसे?
Confederation of All India Traders ने लगाया अपना अनुमान
सर्विस सेक्टर में हॉटल से लेकर इवेंट कंपनी तक सभी आने वाले 2 महीने बुक हो जाते हैं। Confederation of All India Traders के अनुमान के अनुसार इस सीजन शादी से होने वाली कमाई 4.74 लाख करोड़ के आसपास रह सकती है। CAIT की रिपोर्ट की मानें तो इस बार भारत की राजधानी दिल्ली में अकेले ही 4 लाख के लगभग शादी हो सकती हैं।