Paytm vijay shekhar sharma resign: पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। Paytm ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को paytm payments bank के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
Vijay Shekhar Sharma steps down as chairman of Paytm Payments Bank; bank reconstitutes board: Regulatory filing
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2024
आज दिन में शेयर प्राइस में उछाल
जानकारी के अनुसार कंपनी अब बोर्ड का पुनर्गठन करेगी। बता दें इससे पहले आज दिन में पेटीएम (One 97 Communications) के शेयर प्राइस में सुधार आया है। पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी का शेयर 427.95 रुपए पर क्लोज हुआ है।
15 मार्च तक है राहत
बता दें कि आरबीआई ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक का आदेश जारी किया था। यह निर्देश 29 फरवरी से लागू होना था। लेकिन इस बीच आरबीआई ने अपने नए आदेश में रोक को 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। दरअसल, कंपनी द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक में गड़बड़ी पाई गई थी। 15 मार्च के बाद पेटीएम ग्राहक खातों और वॉलेट में क्रेडिट स्वीकार नहीं कर सकता है।
चार बैंकों से बातचीत
इससे पहले सूचना आई थी कि पेटीएम अपनी UPI ट्रांसजेक्शन जारी रखने के लिए एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक से हाथ मिला सकता है। बीते दिनों आरबीआई ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को कहा था कि पेटीएम के ग्राहकों को नए बैंकों में ट्रांसफर किया जाए। आरबीआई की सलाह थी कि जब तक यह काम खत्म नहीं होता है तब तक पेटीएम पर नए कस्टमर नहीं जोड़े जा सकते। आरबीआई ने स्पष्ट किया था कि पेटीएम क्यूआर कोड यूज करने वाले विक्रेता किसी भी बैंक और एक या एक से अधिक बैंकों के साथ सेटलमेंट अकाउंट खोल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PayTm FASTag की जगह यूज कर सकते हैं यह 5 ऑप्शन
ये भी पढ़ें: Paytm को झटका और UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज, रिजर्व बैंक ने NPCI के लिए जारी की एडवाइजरी