अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ उनका पूरा प्रशासन इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। ट्रंप के अधिकारी कब, क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं, सब पर मीडिया से लेकर आम जनता तक तक की निगाह है। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव के अल साल्वाडोर जेल दौरे पर भी काफी बातें हो रही हैं। इसकी वजह उनकी कलाई पर बंधी घड़ी है, जिसकी कीमत 51 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
कल किया था दौरा
अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने 27 मार्च को उच्च सुरक्षा वाली अल साल्वाडोर जेल का दौरा किया। ट्रंप प्रशासन अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़कर इसी जेल में रखता है। यहां वेनेजुएला के कई निवासी बंद हैं। अमेरिका का दावा है इन लोगों का संबंध आपराधिक गिरोह से है। अपनी जेल विजिट के दौरान क्रिस्टी नोएम सफेद टी-शर्ट, कार्गो पैंट, कैप और सुनहरी घड़ी पहने नजर आईं।
President Trump and I have a clear message to criminal illegal aliens: LEAVE NOW.
If you do not leave, we will hunt you down, arrest you, and you could end up in this El Salvadoran prison. pic.twitter.com/MmlOa5UpJa
---विज्ञापन---— Secretary Kristi Noem (@Sec_Noem) March 27, 2025
Rolex की है घड़ी
क्रिस्टी नोएम की घड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव की कलाई पर बंधी घड़ी Rolex की है और इसकी कीमत 60,000 डॉलर (लगभग 51 लाख रुपये) है। इस दौरान, नोएम ने कहा कि अवैध प्रवासियों के लिए हमारा संदेश स्पष्ट है – तुरंत अमेरिका छोड़ दो, अन्यथा हम खोजेंगे, गिरफ्तार करेंगे और आप इस एल साल्वाडोरियन जेल में डाल देंगे।
सरकारी खर्च की आलोचना
वहीं, गृह सुरक्षा सचिव की घड़ी के बहाने लोग अवैध अप्रवासियों पर हो रहे खर्चे को लेकर भी सरकार पर सवाल दाग रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है – फ्लाइट और सरकार के PR स्टंट के चलते जनता को टैक्स के रूप में कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा? इसके अलावा, कई यूजर्स ने इतनी महंगी घड़ी पहनने को लेकर क्रिस्टी नोएम की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से दिखावा है।
बिजनेस भी करती हैं क्रिस्टी
क्रिस्टी नोएम होमलैंड सुरक्षा विभाग की 8वीं सचिव हैं। डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले, वह साउथ डकोटा की 33वीं गवर्नर थीं. उन्हें राज्य की पहली महिला गवर्नर होने का खिताब भी मिला है। क्रिस्टी नोएम का अपना एक बिजनेस भी है। वहीं, जिस जेल का उन्होंने दौरा किया उसकी बात करें, तो यह मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में स्थित है। अल सल्वाडोर ने अमेरिका के सामने खुद प्रस्ताव रखा था कि वो पैसे के बदले अमेरिकी अपराधियों को अपने जेल में रख सकता है, जिसे यूएस प्रशासन ने स्वीकार कर लिया।
कितना पैसा देता है यूएस?
अल सल्वाडोर में जनवरी 2023 में एक जेल का निर्माण हुआ था, जिसका नाम ‘आंतकवादी बंदी केंद्र’ है। इसे आमतौर पर CECOT के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ी जेलों में से एक है और यहां 40 हजार से ज्यादा कैदी रखे जा सकते हैं। बताया जाता है कि अल सल्वाडोर मामूली पैसे लेकर अमेरिका के कैदियों को अपनी जेल में रख रहा है, लेकिन ‘मामूली’ की क्या परिभाषा है, इसकी कोई खास जानकारी नहीं है।