UPI Payments on Voice Commands: NPCI ने करोड़ों लोगों की पसंद लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI को लेकर संवादात्मक लेनदेन (conversational transactions) सहित कई नए पेमेंट विकल्प लॉन्च किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI ) द्वारा प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की।
सबसे खास प्रोडक्ट्स में से एक है हेलो! UPI जो उपयोगकर्ताओं को हिंदी और अंग्रेजी में ऐप्स, टेलीकॉम कॉल और IoT उपकरणों के माध्यम से वॉयस-इनेबल UPI पेमेंट करने में सक्षम करेगा। यानी की आप अब बोलकर भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर जल्द ही कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगा।
दूसरा फीचर ये है
NPCI ने कहा कि क्रेडिट लाइन ऑन UPI फैसिलिटी ग्राहकों को UPI के माध्यम से बैंकों से पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी।
Hon’ble RBI Governor, @DasShaktikanta launches key digital payment initiatives at GFF’23.
---विज्ञापन---To know more, visit: https://t.co/vaUqfsyDFz… #NPCIGFF2023 @IAMAIForum @PCIUpdates @FCCUpdates @gff_2023 pic.twitter.com/forcTl2BJv
— NPCI (@NPCI_NPCI) September 6, 2023
वहीं, उपयोगकर्ता एक और नए प्रोडक्ट LITE X का भी उपयोग कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि इसके जरिए आप ऑफलाइन भी पैसे भेजने में सक्षम होंगे और साथ ही प्राप्त भी कर सकेंगे।
इसके अलावा, कन्वेंशनल स्कैन-एंड-पे मेथड के अलावा, UPI टैप एंड पे फैसिलिटी, ग्राहकों को अपना पेमेंट पूरा करने के लिए व्यापारी स्थानों पर नियर फील्ड कम्युनिकेशन- (NFC) सक्षम क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी।