---विज्ञापन---

बिजनेस

Upcoming IPO: इस हफ्ते गुलजार रहेगा आईपीओ बाजार, 6 कंपनियां देंगी निवेश का नया मौका!

Upcoming IPO: आईपीओ में निवेश करने में रूचि रखने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह दिलचस्प रहने वाला है। शेयर बाजार में इस हफ्ते कुल छह कंपनियां अपना इश्यू ला रही हैं जिनमें एक मेन बोर्ड और पाँच एसएमई आइपीओ है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 7, 2025 13:13
IPO
IPO

Upcoming IPO This Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में हलचल रह सकती है, क्योंकि कुल छह कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं। इनमें एक मेनबोर्ड IPO और पांच SME IPO शामिल हैं। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स जैसे फूड सर्विस, फार्मा और पावर सॉल्यूशंस से जुड़ी हैं। आईपीओ में निवेश करने की रूचि रखने वाले निवेशकों के यह एक अच्छा मौका हो सकता है। आइए इस हफ्ते के प्रमुख IPOs के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Travel Food Services IPO – 2,000 करोड़ का बड़ा ऑफर

मुंबई की ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड भारत और मलेशिया के हवाई अड्डों पर क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट्स और लाउंज ऑपरेट करती है। कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड IPO 7 जुलाई से 9 जुलाई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर है और निवेशकों को कम से कम 13 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा, ICICI Securities, HSBC और B&K Securities बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिस्टिंग 14 जुलाई को NSE और BSE पर होगी।

---विज्ञापन---

SME IPO: इस हफ्ते पांच SME कंपनियां भी IPO लेकर आ रही हैं

  • GLEN Industries
    GLEN Industries का इश्यू 8 जुलाई को खुलेगा और 10 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ₹63.02 करोड़ जुटाएगी और प्राइस बैंड ₹92 से ₹97 तय किया गया है। कम से कम 4,800 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।
  • Chemkart India
    Chemkart India का IPO 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ₹80.08 करोड़ जुटाएगी, जिसमें से ₹64.48 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹15.60 करोड़ OFS होगा। प्राइस ₹236 से ₹248 के बीच है और लॉट साइज 2,400 शेयर है।
  • Smarten Power Systems
    यह कंपनी ₹50.01 करोड़ का IPO 7 से 9 जुलाई के बीच लॉन्च कर रही है। शेयर का भाव ₹100 है और लॉट साइज 2,400 शेयर रखा गया है।
  • CFF Fluid Control
    इसका IPO 9 से 11 जुलाई तक खुला रहेगा और कंपनी ₹87.75 करोड़ जुटाएगी। शेयर की कीमत ₹585 है और लॉट साइज 400 शेयर का होगा।
  • Asston Pharmaceuticals
    9 जुलाई से 11 जुलाई तक खुलने वाला यह IPO ₹27.41 करोड़ का है। प्राइस बैंड ₹115 से ₹123 है और लॉट साइज 2,000 शेयर है।

ये भी पढ़े:

ट्रंप की ब्रिक्स देशों को टैरिफ वाली धमकी का भारत पर कितना असर? क्या ट्रेड डील पर बनेगी बात?

---विज्ञापन---

Disclaimer: न्यूज़ 24 अपने पाठकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है। ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

First published on: Jul 07, 2025 01:13 PM

संबंधित खबरें