UP Good News: उत्तर प्रदेश (UP) सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को क्रमशः महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 4% बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब हुई ये बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए डीए और डीआर को 38% से बढ़ाकर 42% कर देगी।
1 जनवरी से 30 अप्रैल तक बढ़ी डीए की राशि को सामान्य भविष्य निधि (GPF) में जोड़ा जाएगा। इसके बाद मई की बढ़ी हुई राशि को जून के वेतन में शामिल किया जाएगा। राज्य कर्मचारी लंबे समय से 1 जनवरी से देय डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अन्य राज्य पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ा चुके हैं।
हरियाणा सरकार ने डीए बढ़ाया
हरियाणा सरकार ने 27 अप्रैल को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो सातवें वेतन आयोग के ढांचे के अनुसार अपना वेतन आहरित कर रहे हैं। हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, 1 जनवरी, 2023 से डीए को मूल वेतन के 38 प्रतिशत की मौजूदा दर से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है।
असम सरकार ने 4% डीए बढ़ाया
असम सरकार ने 1 अप्रैल को 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कहा, ‘हमने डीए को मौजूदा 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का फैसला किया है। यह असम सरकार के अधीन कार्यरत केंद्रीय या राज्य संवर्ग के सभी कर्मचारियों के लिए होगा।’