---विज्ञापन---

बिजनेस

बड़ी राहत: UP में आज से लागू हुई बिजली बिल राहत योजना, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम

Electricity Bill Waiver: बकाया बिजली बिलों को निपटाने के ल‍िए योगी सरकार की बिजली बिल राहत योजना 2025 आज 1 दिसंबर 2025 से पूरे प्रदेश में लागू हो गई है.

Author By: Vandana Bharti Updated: Dec 1, 2025 10:36

Electricity Bill Waiver Scheme: उत्तर प्रदेश में घरेलू और छोटे कमर्शियल कंज्यूमर्स बिजली कंज्यूमर्स के लिए आज से एक बड़ी राहत शुरू हो गई है. राज्य सरकार और UPPCL ने 1 दिसंबर 2025 से बिजली बिल माफी स्कीम लागू की है. यह पहली बार है जब सरकार ने इतनी बड़ी छूट की घोषणा की है, जिससे लाखों कंज्यूमर्स को फायदा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : LPG Price Change: देशभर में बदल गई आज एलपीजी की कीमत, जानें अब क‍ितने में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

---विज्ञापन---

क्‍या है ब‍िल माफी योजना?
इस राहत स्कीम के तहत, कंज्यूमर्स को बकाया बिजली बिल पर ब्याज और सरचार्ज में 100% की छूट मिलेगी. इसके अलावा, प्रिंसिपल पर 25% की छूट भी दी जाएगी. यह फायदा खास तौर पर उन कंज्यूमर्स के लिए है जिनके बिल लंबे समय से बकाया हैं, कनेक्शन कटे हुए हैं या जिन पर बिजली चोरी के लिए पेनल्टी लगी है. ऐसे सभी कंज्यूमर्स इस स्कीम के तहत कानूनी तौर पर अपने कनेक्शन फिर से चालू कर सकेंगे.

यह स्कीम तीन फेज में चलेगी, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा पहले फेज में मिलेगा. पहले फेज में 1 दिसंबर से 31 द‍िसंबर 2025 तक प्रिंसिपल पर 25% डिस्काउंट, फेज 2 में यानी 1 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक प्रिंसिपल पर 20% डिस्काउंट और तीसरे फेज में 1 फरवरी से 28 2026 तक प्रिंसिपल पर 15% डिस्काउंट म‍िलेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : December 2025 New Rules: आज से बदल जाएंगे ये जरूरी न‍ियम, आपकी जेब पर द‍िखेगा असर

इस योजना का लाभ उठाने के ल‍िए क्‍या करना होगा?
इस स्कीम या योजना का फायदा उठाने के लिए, कंज्यूमर्स को UPPCL की वेबसाइट पर या पास के बिजली ऑफ‍िस या सुविधा सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय तय फीस जमा करने पर, कंज्यूमर का बकाया बिल नई दरों पर कैलकुलेट किया जाएगा, जिसमें ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा. इसके बाद कंज्यूमर्स को बिल एकमुश्त या आसान किश्तों में भरने का ऑप्शन दिया जाएगा.

First published on: Dec 01, 2025 10:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.