Tips For Getting Budget Friendly Travel Insurance Plan: अपनी डेली लाइफ में लोग इतना उलझ जाते हैं कि अपने और अपने बच्चों के लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते। ऐसे में वह कहीं घूमने की जरूर सोचते हैं लेकिन एक वेकेशन प्लान करने में टाइम और मेहनत बहुत लगती है। कभी-कभी तो पूरी प्लानिंग होने के बाद भी अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता और पैसे काफी खर्च हो जाते हैं। इसे देखते हुए एक ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान होना जरुरी माना जाता है। यहां जानिए कि बचत के अंदर या यह कहें कि सस्ते-से-सस्ते में एक ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान कैसे पाएं।
सस्ते-से-सस्ता ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान लेने की कुछ टिप्स
कभी-कभार लोग इन्हें सस्ता देख खरीद तो लेते हैं लेकिन यह लालच उन्हें महंगा पड़ जाता है। प्लान में क्या इंक्लूड किया हुआ है और क्या नहीं इसपर ध्यान ही नहीं देते।
डिस्काउंट वाला ट्रैवल इंश्योरेंस लेना है तो यह टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Fixed Deposit कम टाइम का करवाना चाहिए या ज्यादा? जानिए फायदे और नुकसान
- प्लान के लिए रिसर्च करें
आपको किन चीजों की जरुरत है उन्हें ध्यान में रखते हुए रिसर्च करना शुरू करें। मार्किट में अलग-अलग तरह के ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान्स हैं इसलिए यह जरुरी है कि यूं ही कोई भी प्लान न चुनकर हर किसी पर अच्छे से रिसर्च की जाए।
- पॉलिसी लिमिट चेक करें
अगर आपने कोई प्लान चुन लिया है तो उसकी पॉलिसी लिमिट जरूर चेक करनी चाहिए। पॉलिसी लिमिट होती है वह मैक्सिमम अमाउंट जो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम करने के टाइम देती है। इससे आपको साफ हो जाएगा कि क्या कंपनी आपकी जरूरतों के हिसाब से सही पैसे ले रही है या नहीं।
- प्लान्स की आपस में तुलना करना
एक सही प्लान लेना है तो अलग-अलग ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान्स को आपस में कंपेयर करें। ऑफर्स और अमाउंट्स की एक लिस्ट बनाएं। इससे आपकी जो जरुरत है उसके हिसाब से आपको प्लान्स की एक लिस्ट मिल जाएगी। प्लान्स को आप कई फैक्टर्स को देखकर कंपेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PayTm FASTag की जगह यूज कर सकते हैं यह 5 ऑप्शन
- पॉलिसी फाइन प्रिंट को ध्यान से पढ़ें
अगर आप एक ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान चुन लेते हैं तो पेमेंट करने से पहले पॉलिसी फाइन प्रिंट को जरूर पढ़ लें। इसमें कई तरह की जरुरी जानकारी होती है जैसे टर्म्स एंड कंडीशंस, लिमिटेशन, आदि। ऐसे में अगर पॉलिसी फाइन प्रिंट में आपको कोई डाउट भी होता है तो इंश्योरेंस देने वालों से बात कर सकते हैं।
- ऐड-ऑन ध्यान से चुनें
काफी इंश्योरेंस कंपनी अपने ट्रैवल प्लान में कई तरह के ऐड-ऑन भी देती हैं। इन्हें चुनना ऑप्शनल होता है। अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमर इन्हें ऐड कर सकते हैं।