---विज्ञापन---

बिजनेस

Highest FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ ज्यादा ऑफर कर रहे ये बैंक, 8.10% तक मिल रहा ब्याज

जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की है, कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाले ब्याज को कम कर चुके हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से लेकर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC तक कई बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज को पहले की तुलना में घटा दिया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 22, 2025 08:46
Highest Fixed Deposit schemes in India
सावधि जमा योजनाएं

पिछले कुछ दिनों में ही कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर कैंची चलाई है। दरअसल, रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद से बैंक FD पर ब्याज कम कर रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद कुछ बैंकों में FD अभी भी फायदे का सौदा बनी हुई है। यहां हम आपको ऐसे ही बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा ब्याज मिल रहा है।

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्राइवेट सेक्टर के एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने FD रेट्स में बदलाव किया है। यदि आप बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की FD करवाते हैं और उसकी अवधि 7 दिन है, तो बैंक 3.75% की दर से ब्याज प्रदान करेगा। इसी तरह, 12 से 15 महीने की FD पर ब्याज दर 7.60% निर्धारित की गई है। 60 महीने से 120 महीने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिक ब्याज पर कुछ अतिरिक्त का लाभ उठा सकते हैं। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक उन्हें 4.25% से 8.10% के बीच ब्याज प्रदान करता है। 18 महीने की अवधि पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए यह 7.75% और सीनियर सिटीजन के लिए 8.05% हैं। नई दरें 16 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं।

---विज्ञापन---

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक में तीन करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरें 3.00% से 7.50% के बीच हैं। 7-14 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 3.00% की दर से ब्याज दिया जाता है। सबसे ज्यादा ब्याज 400 से 500 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है। बैंक ऐसी FD पर सामान्य नागरिकों को 7.50% इंटरेस्ट रेट प्रदान कर रहा है। सीनियर सिटीजन को यहां भी कुछ अधिक मिलता है। IDFC फर्स्ट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.5% से 8% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। बैंक की नई ब्याज दरें 16 अप्रैल से लागू हो गई हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र अलग-अलग अवधि वाली FD पर अलग-अलग ब्याज दर प्रदान करता है। 3 करोड़ रुपये से कम की 7-30 दिन वाली FD पर ब्याज दर 2.75% है। 5 साल से अधिक की अवधि पर इंटरेस्ट रेट 6.50% दिया जा रहा है। बैंक द्वारा कुछ स्पेशल स्कीम्स FD भी चलाई जा रही हैं। ऐसी 555 दिन वाली FD पर ब्याज दर 7.40% और 366 दिन वाली FD पर सबसे ज्यादा 7.45% की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 3.25% से 7.95% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 16 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Fixed Deposit पर मिलने वाले ब्याज में कमी, बैंक FD इंटरेस्ट रेट में क्यों कर रहे कटौती?

First published on: Apr 22, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें