Youtubers: यूट्यूब आज के समय में सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि कमाई का भी बड़ा जरिया बन गया है। भारत में कई फीमेल यूट्यूबर्स ने अपने टैलेंट और मेहनत से करोड़ों की कमाई की है। ये अलग-अलग तरह के कंटेंट बनाती हैं, जैसे फैशन, फूड, लाइफस्टाइल और कॉमेडी। इनके वीडियो लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचते हैं और इन्हें बड़ी पहचान दिलाते हैं। कुछ यूट्यूबर्स फनी वीडियो बनाकर लोगों को हंसाती हैं, तो कुछ स्वादिष्ट रेसिपी सिखाती हैं। आइए जानते हैं भारत की सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर्स के बारे में…
श्रुति अर्जुन आनंद (नेटवर्थ: 45 करोड़ रुपये)
श्रुति अर्जुन आनंद भारत की सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं। वह यूट्यूब पर कॉमेडी और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं। उनके वीडियो में ब्यूटी टिप्स, मेकअप हैक्स और स्टाइलिंग से जुड़े कई रोचक विषय होते हैं। उनकी मेहनत और क्रिएटिविटी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
निशा मधुलिका (नेटवर्थ: 43 करोड़ रुपये)
अगर आपको स्वादिष्ट खाना पसंद है, तो आपने निशा मधुलिका का नाम जरूर सुना होगा। वह यूट्यूब पर अपने फूड चैनल के जरिए अलग-अलग तरह की रेसिपी सिखाती हैं। उनकी सिंपल और आसान भाषा में बताई गई रेसिपी लोगों को खूब पसंद आती हैं, जिससे वह करोड़ों की कमाई कर चुकी हैं।
कोमल पांडे (नेटवर्थ: 30 करोड़ रुपये)
कोमल पांडे एक मशहूर फैशन ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर स्टाइलिंग टिप्स, आउटफिट आइडियाज और फैशन से जुड़ी जानकारी शेयर करती हैं। उनकी खास स्टाइल और कंटेंट क्रिएशन की वजह से वह भारत की सबसे अमीर यूट्यूबर्स में शामिल हैं।
कुशा कपिला (नेटवर्थ: 20 करोड़ रुपये)
कुशा कपिला अपने फनी और एंटरटेनिंग कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपने मजेदार किरदारों और कॉमेडी वीडियो से दर्शकों को खूब हंसाती हैं। उनकी अनोखी स्टाइल और शानदार एक्टिंग ने उन्हें करोड़ों का मालिक बना दिया है।
प्राजक्ता कोली (नेटवर्थ: 16 करोड़ रुपये)
प्राजक्ता कोली भारत की सबसे लोकप्रिय यूट्यूब क्रिएटर्स में से एक हैं। उनका चैनल ‘Mostlysane’ कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर होता है। उनकी वीडियो में रिलेटेबल कंटेंट होता है, जिससे युवा दर्शक काफी कनेक्ट करते हैं।
अनीषा दिक्षित (नेटवर्थ: 15-20 करोड़ रुपये)
अनीषा दिक्षित अपने यूट्यूब चैनल पर मजेदार और कॉमेडी कंटेंट बनाती हैं। उनके वीडियो में सिचुएशनल कॉमेडी और डेली लाइफ से जुड़ी चीजों को ह्यूमर के साथ पेश किया जाता है। उनकी मजेदार स्टाइल ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई है।
निहारिका सिंह (नेटवर्थ: 13 करोड़ रुपये)
निहारिका सिंह, जिन्हें ‘निक’ के नाम से भी जाना जाता है, यूट्यूब पर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट कंटेंट बनाती हैं। उनके अनोखे अंदाज और ह्यूमर ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई है। उनके फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।