---विज्ञापन---

IT इंडस्ट्री में इन टॉप 5 CEOs की सैलरी उड़ा देगी होश, देखें लिस्ट में कौन-कौन

Top 5 Highest Paid CEOs of IT Industry: क्या आप जानते हैं IT इंडस्ट्री में टॉप 5 CEOs की सैलरी कितनी है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 8, 2024 12:58
Share :
Top 5 Highest Paid CEOs of IT Industry

Top 5 Highest Paid CEOs of IT Industry: भारत का IT सेक्टर दुनिया के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते इंडस्ट्रीज में से एक है। इस सेक्टर के टॉप लीडर्स ने न केवल कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है बल्कि इनकी सैलरी भी काफी ज्यादा है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 1,320 ऐसे CEOs हैं जो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी लेते हैं। इस पोस्ट में आज हम आपको IT इंडस्ट्री के टॉप 5 CEOs की सैलरी बताएंगे जिसे जानकारी आपके भी होश उड़ जाएंगे। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…

रवि कुमार सिंगीसेट्टी

रवि कुमार सिंगीसेट्टी

---विज्ञापन---

रवि कुमार सिंगीसेट्टी कॉग्निजेंट कंपनी के CEO हैं और इनकी सैलरी $22.56 मिलियन यानी लगभग 186 करोड़ रुपये है। बता दें कि ये IT इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ भी हैं।

थिएरी डेलापोर्टे

थिएरी डेलापोर्टे

---विज्ञापन---

थिएरी डेलापोर्टे विप्रो लिमिटेड के पूर्व सीईओ हैं जिनकी सैलरी $10.1 मिलियन यानी 83 करोड़ रुपये थी। बता दें कि ये कंपनी के 11.16 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का 0.089% है। अभी कंपनी के नए CEO श्रीनि पलिया हैं।

सी. विजयकुमार

सी. विजयकुमार

सी. विजयकुमार एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के CEO हैं जिनकी सैलरी $10.65 मिलियन यानी लगभग 88 करोड़ रुपये है जो कंपनी के 12.58 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का 0.085% है।

सलिल पारेख  

सलिल पारेख  

सलिल पारेख इंफोसिस कंपनी के CEO हैं जिनकी सैलरी $6.8 मिलियन यानी लगभग 56.4 करोड़ रुपये है। यह कंपनी के 18.1 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का 0.037% है।

राजेश गोपीनाथन

राजेश गोपीनाथन

राजेश गोपीनाथन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व सीईओ थे जिनकी सैलरी $3.5 मिलियन यानी लगभग 29.16 करोड़ रुपये थी। यह कंपनी के 27.9 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का सिर्फ 0.012% है।

इन लीडर्स ने न सिर्फ अपनी कंपनी का प्रॉफिट बढ़ाया है, बल्कि भारत के IT सेक्टर को ग्लोबल लेवल पर एक नई पहचान दी है। उनका नेतृत्व इस सेक्टर के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 ऐसे देखें फ्री में… 90% लोग नहीं जानते ये जुगाड़, कहीं देर न हो जाए

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 08, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें