World’s Richest Billionaires 2025: दुनिया में अरबपतियों की संख्या इस वक्त काफी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इन सुपर-रिच लोगों में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बाकी सबसे ऊपर हैं। इन्हें ‘सुपरबिलियनेयर्स’ भी कहा जाता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक 50 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा की टोटल एसेट्स वाले व्यक्ति इस केटेगरी में आते हैं। फरवरी 2025 तक सुपरबिलियनेयर्स की टोटल एसेट्स $3.3 ट्रिलियन थी, जो दुनिया के सभी अरबपतियों की टोटल एसेट्स का 16 परसेंट से ज्यादा है। अभी दुनिया में 24 सुपरबिलियनेयर्स हैं, जिनमें से 16 सेंटी-बिलियनेयर जो कम से कम 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले हैं। देखें टॉप 24 सुपरबिलियनेयर्स की लिस्ट…
Top 24 Superbillionaires List
- एलन मस्क – $419.4 बिलियन (Tesla, SpaceX, Neuralink, X)
- जेफ बेजोस – $263.8 बिलियन (Amazon)
- बर्नार्ड अर्नाल्ट – $238.9 बिलियन (LVMH)
- लैरी एलिसन – $237 बिलियन (Oracle)
- मार्क जुकरबर्ग – $220.8 बिलियन (Meta)
- सर्गेई ब्रिन – $160.5 बिलियन (Google)
- स्टीव बाल्मर – $157.4 बिलियन (Microsoft)
- वॉरेन बफेट – $154.2 बिलियन (Berkshire Hathaway)
- जेम्स वाल्टन – $117.5 बिलियन (Walmart)
- सैमुअल रॉबसन वाल्टन – $114.4 बिलियन (Walmart)
- अमानसियो ऑर्टेगा – $113 बिलियन (Zara, Inditex)
- ऐलिस वाल्टन – $110 बिलियन (Walmart)
- जेन्सेन हुआंग – $108.4 बिलियन (Nvidia)
- बिल गेट्स – $106 बिलियन (Microsoft)
- माइकल ब्लूमबर्ग – $103.4 बिलियन (Bloomberg LP)
- लैरी पेज – $100.9 बिलियन (Google)
- मुकेश अंबानी – $90.6 बिलियन (Reliance Industries)
- चार्ल्स कोच – $67.4 बिलियन (Koch Industries)
- जूलिया कोच – $65.1 बिलियन (Koch Industries)
- फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स – $61.9 बिलियन (L’Oréal)
- गौतम अडानी – $60.6 बिलियन (Adani Group)
- माइकल डेल – $59.8 बिलियन (Dell Technologies)
- झोंग शानशान – $57.7 बिलियन (Nongfu Spring)
- प्राजोगो पंगेस्टू – $55.4 बिलियन (Barito Pacific)
ये हैं दो भारतीय सुपरबिलियनेयर्स
बता दें कि इस लिस्ट में भारत के दो सुपरबिलियनेयर्स भी शामिल हैं…
- मुकेश अंबानी (Reliance Industries) – $90.6 बिलियन
- गौतम अडानी (Adani Group) – $60.6 बिलियन
टेक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं ज्यादातर अरबपति
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुपरबिलियनेयर बनने वाले ज्यादातर लोग टेक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। टेक्नोलॉजी कंपनियों के संस्थापक और इन्वेस्टर्स इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया जैसे सेक्टर्स में तेजी से बढ़ती संपत्ति ने इन व्यक्तियों को इस लिस्ट में शामिल किया है। वॉरेन बफेट जैसे कुछ इन्वेस्टर्स और कोच परिवार जैसे इंडस्ट्रियलिस्ट भी इस क्लब में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : 10 हजार से कम में आने वाले 5 धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर आप भी कर देंगे ऑर्डर