---विज्ञापन---

बिजनेस

Top 10 देश, जहां भारत से सस्‍ता म‍िल रहा है सोना, कीमत देख तुरंत पहुंचेंगे खरीदने

अगर आप भारत में सोने की कीमतें देखकर गहनें खरीदने की उम्‍मीद छोड़ते जा रहे हैं, तो जरा रुक‍िए. इन देशों में अब भी सोना, भारत के मुकाबले काफी सस्‍ता म‍िल रहा है. आइये आपको उन 10 देशों के बारे में बताते हैं, जहां सोना अब भी सस्‍ता है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 13, 2025 12:07

Top 10 Countries To Buy Cheapest Gold In 2025: सोना एक बहुमूल्य धातु है जिसे लोग निवेश, श्रृंगार या संस्कृति के लिए खरीदते हैं. हालांकि, कराधान, आयात शुल्क और बाजार की मांग सहित कई कारणों से सोने की कीमतें अलग-अलग देशों में भिन्न होती हैं. कुछ देशों में, सोने की कीमतें बहुत कम होती हैं, जिससे ये देश सोने की खरीदारी के केंद्र बन जाते हैं.

अक्टूबर में 24 कैरेट सोने की कीमत, भारत में 1.23 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई है. याद कीजिए कि पिछले साल अक्टूबर में 24 कैरेट सोना 78,040 रुपये में बिक रहा था और तब से यह अपने चरम पर है. इसके अलावा, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. क्‍योंक‍ि भारत इस महीने में दशहरा, करवा चौथ, दिवाली जैसे त्योहार मनाता है, इसलिए इसकी बिक्री और खरीदारी पर इसका बड़ा असर पड़ा है.

---विज्ञापन---

वैसे आपको बता दें क‍ि कुछ देश ऐसे हैं, जहां भारत के मुकाबले सोना सस्‍ता म‍िल रहा है. आयात शुल्क और करों में कमी के कारण कुछ देशों में सोना भारत से सस्ता है. उदाहरण के लिए, दुबई, हांगकांग और तुर्की जैसे स्थानों पर सोना आमतौर पर प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बिकता है. कम कीमतों पर सोना खरीदने के लिए, खरीदार अक्सर इन देशों की यात्रा करते हैं.

2025 में सबसे सस्ता सोना इन 10 देशों में म‍िल रहा

---विज्ञापन---

यह समझना कि कौन से देश सोने की खरीदारी पर सबसे अच्छी कीमतें देते हैं, आपको पैसे बचाने में मदद कर सकता है. इस पोस्ट में 2025 में सोने की खरीदारी के लिए टॉप 10 देशों (Top 10) की समीक्षा की जाएगी, साथ ही फरवरी 2025 में भारत की तुलना में उनकी कीमतों की तुलना भी की जाएगी.

भारत : 1,23,035 रुपये (24K), 111850 रुपये (22K), 91520 रुपये (18K)

हांगकांग : 1,13,140  रुपये (24K), 103620 रुपये (22K), 84820 रुपये (18K)

तुर्की : 1,13,040 रुपये (24K), 103550 रुपये (22K), 84800 रुपये (18K)

कुवैत : 1,13,570 रुपये (24K), 104240 रुपये (22K), 85220 रुपये (18K)

दुबई : 1,14,740 रुपये (24K), 106280 रुपये (22K), 87200 रुपये (18K)

बहरीन : 1,14,420 रुपये (24K), 107120 रुपये (22K), 87580 रुपये (18K)

अमेरिका : 1,15,360  रुपये (24K), 109148 रुपये (22K), 88750 रुपये (18K)

सिंगापुर : 1,18,880  रुपये (24K), 107860 रुपये (22K), 87930 रुपये (18K)

ऑस्ट्रेलिया : 1,21,870  रुपये (24K), 108980 रुपये (22K), 89060 रुपये (18K)

रूस : 1,03,910  रुपये (24K), 113370 रुपये (22K), 92760 रुपये (18K)

इंडोनेशिया : 1,12,990  रुपये (24K), 103500 रुपये (22K), 84880 रुपये (18K)

स्रोत: गोल्ड रिटर्न्स, Goldprice.org

First published on: Oct 13, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.