---विज्ञापन---

इन IPOs का लिस्टिंग गेन जानकर फटी रह जाएंगी आंखें, निवेशकों पर खूब बरसा धन

Best performing IPOs: शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले आईपीओ को प्रॉफिट कमाने के बेहतरीन मौके के रूप में देखते हैं। पिछले कुछ वक्त से बाजार में आईपीओ की बरसात हो रही है। छोटी-बड़ी कई कंपनियां अपने IPOs लेकर आ चुकी हैं और कई इस तैयारी में जुटी हुई हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 2, 2024 12:25
Share :
Share Market
Top performing IPO

Best performing IPOs: पिछले साल कई IPOs आए, जिनमें से कुछ हुंडई इंडिया और NTPC ग्रीन जैसे बड़े आईपीओ भी शामिल रहे। हुंडई इंडिया के आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर निवेशकों को निराश किया। वहीं, NTPC ग्रीन की लिस्टिंग भी महज तीन प्रतिशत प्रीमियम पर हुई। आमतौर पर जब निवेशक किसी आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो उम्मीद करते हैं कि लिस्टिंग गेन से ही उनकी झोली भर जाए। लिस्टिंग गेन का मतलब है कि इश्यू प्राइस और लिस्टिंग मूल्य के बीच का अंतर। हुंडई इंडिया जैसे बड़े IPOs भले ही इस मामले में निवेशकों की उम्मीदों पर खरे न उतरे हों, लेकिन ऐसे कई आईपीओ हैं जिन्होंने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल बना दिया।

पहले ही दिन भर गई झोली

पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Kay Cee Energy & Infra का आईपीओ दिसंबर, 2023 में आया था। इसका प्राइस बैंड 51 से 54 रुपए तय किया गया था। जब यह आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ, तो पैसा लगाने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसकी लिस्टिंग प्रति शेयर 252 रुपए पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 366% से अधिक था। 366.67% प्रीमियम पर लिस्टिंग के साथ इस आईपीओ ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया। इस समय यह शेयर 300 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है, इस हिसाब से देखें तो आईपीओ पर दांव लगाकर शेयर होल्ड करने वालों का मुनाफा बरकरार है।

---विज्ञापन---

38 रुपए के हो गए 130

गोयल साल्ट प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग ने भी सभी को चौंका दिया था। कंपनी के शेयर NSE SME पर 130 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर लिस्ट हुए थे। जबकि इसका इश्यू प्राइस था महज 38 रुपए। यानी इसकी लिस्टिंग 242% प्रीमियम पर हुई. बता दें कि गोयल साल्ट सोडियम क्लोराइड (NaCl) की सभी किस्मों के सबसे बड़े निर्माताओं और डीलरों में शुमार है। कंपनी के शेयर इस समय 200 रुपए से अधिक के भाव पर मिल रहे हैं। इसी तरह, NSE SME पर Esconet Technologies की इस साल हुई लिस्टिंग भी धमाल रही। इसके आईपीओ में पैसा लगाने वालों को बंपर मुनाफा हुआ। यह 290 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था, जबकि इश्यू प्राइस था 84 रुपए।

200% से अधिक दिया गेन

मीडियम एंड स्मॉल साइज़ आईपीओ की लिस्टिंग में Sungarner Energies में भी काफी नाम कमाया। कंपनी के शेयर 200 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। 2023 में आए इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 83 रुपए था और लिस्टिंग 250 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई। आज के वक्त में इस कंपनी के शेयर 550 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जरा सोचिये कि उस समय इस पर दांव लगाने वालों को आज कितना प्रॉफिट हो गया होता। ऐसे ही Owais Metal and Mineral Processing और Alpex Solar Ltd ने करीब 200% का लिस्टिंग गेन दिया था।

---विज्ञापन---

100% अधिक रहा प्रीमियम

वहीं, डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence And Space Technologies के शेयर 2021 में 171.43% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस 175 रुपए था और लिस्टिंग प्राइस 475 रुपए। फिलहाल कंपनी का शेयर 1100 रुपए के आसपास पर ट्रेड कर रहा है। फार्मा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries) के आईपीओ की लिस्टिंग पर निवेशकों को 252.76% का लिस्टिंग गेन प्राप्त हुआ था। कंपनी का आईपीओ 2021 में आया था, इसका इश्यू प्राइस 163 रुपए था और लिस्टिंग 575 रुपए पर हुई थी। हालांकि, बाद में कंपनी के शेयर अपनी इस परफॉरमेंस को बरकरार नहीं रख पाए. इसी तरह, Latent View Analytics के आईपीओ की लिस्टिंग 169.04% प्रीमियम, Tata Technologies की 139.99% और Happiest Minds Technologies की 111.45% प्रीमियम के साथ हुई थी।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें).

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 01, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें