---विज्ञापन---

Term Deposit Rate Hiked: इस बैंक ने भी डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, अब इतने फिसदी हुए रेट

Term Deposit Rate Hiked: प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने 10 जनवरी, 2023 यानी आज से प्रभावी 45 बीपीएस तक रुपये की खुदरा टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। घरेलू / एनआरओ / एनआरई जमाकर्ताओं को इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ 444 दिनों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 11, 2023 12:08
Share :

Term Deposit Rate Hiked: प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने 10 जनवरी, 2023 यानी आज से प्रभावी 45 बीपीएस तक रुपये की खुदरा टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

घरेलू / एनआरओ / एनआरई जमाकर्ताओं को इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ 444 दिनों की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट पर 7.75% तक ब्याज दर मिलेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – BOI Interest Rate Hike: अच्छी खबर! बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, कुछ स्पेशल लोगों को होगा फायदा

विदेशी मुद्रा जमा पर ब्याज दर भी 10 जनवरी, 2023 से प्रभावी 100 बीपीएस तक बढ़ गई। एफसीएनआर (बी)/आरएफसी जमाकर्ताओं को इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ टर्म डिपॉजिट पर 5.00% तक ब्याज दर मिलेगी।

---विज्ञापन---

इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर बीएसई में आखिरी बार 30.95 रुपये के पिछले बंद की तुलना में 30.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 4148 से अधिक ट्रेडों में दिन के दौरान कारोबार किए गए शेयरों की कुल संख्या 4315287 थी।

शेयर ने 31.40 रुपये का इंट्राडे हाई और 30.70 का इंट्रा डे लो मारा। दिन के दौरान शुद्ध कारोबार 134119278.00 रुपये था।

और पढ़िए – World Bank Report: क्या फिर से दस्तक देने वाली है मंदी… जानें वर्ल्ड बैंक की लेटेस्ट रिपोर्ट में क्या है अनुमान?

इस बैंक ने भी बढ़ाई दरें

हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जो कि देश के प्रमुख निजी क्षेत्र के ऋणदाताओं में से एक है। इसने ₹2 करोड़ से ₹5 करोड़ की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित किया है। आईसीआईसीआई बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की जमा अवधि पर 4.50% से 6.75% तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 15 महीने से 2 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं की अधिकतम ब्याज दर 7.15% है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 10, 2023 06:42 PM
संबंधित खबरें