---विज्ञापन---

Super Retirement Plan: रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो NPS में करें निवेश, जानिए- इसके फायदे

Super Retirement Plan: आजकल हर कोई अपने भविष्य की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बुढ़ापे के बारे में भी सोचें। भारत में बचत और निवेश के फैसले अक्सर कर लाभ और लघु से मध्यम अवधि के वित्तीय लक्ष्यों जैसे कि घर खरीदना, बच्चों की शिक्षा और शादी, बीमा- चिकित्सा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 14, 2023 21:28
Share :

Super Retirement Plan: आजकल हर कोई अपने भविष्य की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बुढ़ापे के बारे में भी सोचें। भारत में बचत और निवेश के फैसले अक्सर कर लाभ और लघु से मध्यम अवधि के वित्तीय लक्ष्यों जैसे कि घर खरीदना, बच्चों की शिक्षा और शादी, बीमा- चिकित्सा और जीवन के इर्द-गिर्द घूमते हैं, जबकि सेवानिवृत्ति की योजना पीछे रह जाती है।

ईपीएफ, पीपीएफ और एनपीएस जैसी कई सरकारी प्रायोजित पेंशन योजनाओं के बावजूद, कई लोगों के लिए सेवानिवृत्ति योजना शून्य रहती है। वहीं, इनमें 80 सी के तहत 1.5 लाख की कर छूट भी मिलती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –EPFO Issue new Rules: नौकरीपेशा जान लें पेंशन का ये नियम, वरना नहीं मिलेगा लाभ!

यह समय है कि आप अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और सेवानिवृत्ति योजना को प्राथमिकता दें। किसी भी सेवानिवृत्ति योजना का मूल लक्ष्य गैर-कार्य दिवसों में वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करना है। आपकी सेवानिवृत्ति दूसरी पारी होनी चाहिए, जिसमें आपके पास पर्याप्त धन हो और आप अपनी जीवन शैली से समझौता ना करें।

---विज्ञापन---

NPS क्या है?

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, भारत में सबसे शक्तिशाली सेवानिवृत्ति योजनाओं में से एक है। 18-70 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक एक प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन एनपीएस खाता खोल सकता है।

और पढ़िए –Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ 820 करोड़ का प्रॉफिट, गौतम अडानी ने कही ये बात

खाते को लचीले ढंग से संचालित करने के लिए प्रत्येक एनपीएस ग्राहक को 12 अंकों का अद्वितीय PRAN यानी स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या प्राप्त होती है। आप चुनिंदा व्यावसायिक रूप से प्रबंधित पेंशन फंडों में अपनी पसंद की राशि का निवेश कर सकते हैं जो बाजारों से जुड़े हैं और विशेष कर लाभ, अच्छे रिटर्न और फंड सुरक्षा देती है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 14, 2023 01:21 PM
संबंधित खबरें