---विज्ञापन---

Success Story of Manoj Kumar Sharma : एक बार लगा कि सब कुछ खत्म हो गया, सदमे से उबरे और कमा डाले 8 करोड़ रुपये

Success Story of Manoj Kumar Sharma : बिजनेस में जिद से ही सफल हुआ जा सकता है। सफर में कई मुश्किलें आती हैं, लेकिन उनसे पार पाने वाला ही मंजिल तक पहुंचता है। ऐसो ही कुछ हुआ होम डेकार प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Ashnam के फाउंडर मनोज कुमार शर्मा के साथ। पढ़ें, मनोज कुमार शर्मा की सक्सेस स्टोरी:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 7, 2024 08:02
Share :
MK Sharma
MK Sharma
  1. Success Story of Manoj Kumar Sharma : बिजनेस की शुरुआत जितनी आसान होती है, उसका सफर उतना ही मुश्किल भरा होता है। ऐसा ही कुछ हुआ होम डेकोर ब्रांड Ashnam के फाउंडर मनोज कुमार शर्मा के साथ। जब उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया तो कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी में एक दौर ऐसा भी जाएगा जब लगेगा कि सब कुछ खत्म हो गया है। लेकिन जिनके हौसले बुलंद होते हैं, वे हर बाधा पार कर जाते हैं और नया मुकाम पर पहुंचते हैं। मनोज कुमार के लिए बिजनेस का सफर उतना आसान नहीं रहा जितना उन्होंने सोचा था। लेकिन जिद से उन्होंने सारी मुश्किलों को पार किया और आज करोड़ों रुपये की कंपनी चलाते हैं। साल वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये रहा।

लोन कंसल्टेंट के रूप में पहली नौकरी

मनोज कुमार शर्मा बताते हैं कि उन्होंने करियर की शुरुआत एक बैंक में लोन कंसल्टेंट के रूप में की थी। वह अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे। साल 2014 में उन्होंने मूर्तियां बनाने के लिए Ashnam कंपनी की शुरुआत की। लेकिन बिजनेस में कई कठिनाइयां आईं। धीरे-धीरे बिजनेस लगभग खत्म हो गया। अगले दो साल बड़ी मुश्किल में गुजरे। साल 2016 में उन्होंने अपनी एक मित्र के साथ 5 लाख रुपये से मूर्तियां बनाने का काम शुरू किया। इसके लिए उन्होंने एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई। मनोज बताते हैं कि उनके पास कस्टमर बेस था। ऐसे में मूर्तियों को बेचने में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं आई। साल 2017 में उन्होंने उस महिला मित्र के साथ शादी कर ली। उन्होंने अपने बिजनेस में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को काम करने का मौका दिया। शुरुआत में उन्होंने भगवान बुद्ध, भगवान गणेश आदि की मूर्तियां बनाई थीं।

Ashnam

Ashnam

जब आया लाइफ में यू-टर्न

साल 2019 तक उनका बिजनेस बहुत अच्छा चल रहा था। साल 2020 में कोरोना आ गया और बिजनेस को जैसे ब्रेक लग गए। उसी समय उनकी पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। पत्नी के निधन के बाद मनोज पूरी तरह टूट गए। हर तरफ से परेशानी आने लगी थी। बिजनेस लगभग ठप हो गया था। मार्केट में जिन लोगों को सामान दिया था, उनसे पैसे नहीं आ रहे थे। इससे मनोज बुरी तरह डिप्रेशन में आ गए। मनोज बताते हैं कि वह समय ऐसा था जब लगा कि जैसे मानो सब कुछ खत्म हो गया हो। बस मैं किसी तरह जी रहा था। तभी उन्होंने खुद को संभाला और खुद से कहा कि अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरी पत्नी मुझे माफ नहीं करेगी। उन्होंने फिर से हिम्मत जुटाई और बिजनेस को खड़ा करने में लग गए।

---विज्ञापन---

पिछले साल कमाए 8 करोड़ रुपये

मनोज कुमार का बिजनेस आज अच्छे से चल रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 करोड़ रुपये रहा। वहीं इससे पहले यानी वित्त वर्ष 2022-23 में यह करीब 7 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 5 करोड़ रुपये रहा। आज उनकी कंपनी में करीब 200 लोग काम करते हैं। मनोज शर्मा का कहना है कि जिद के साथ बिजनेस को करो, उसमें सफलता जरूर मिलती है।

यह भी पढ़ें : Success Story of Musthafa : 6वीं में फेल, मजदूरी की…आज खड़ी कर दी 3000 करोड़ रुपये की कंपनी

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 07, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें