---विज्ञापन---

बिजनेस

खबरों के दम पर Stock Market में आज इन 5 शेयरों में दिखेगा एक्शन, बनाए रखें नजर

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी आज कुछ स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. पिछला सप्ताह मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jan 13, 2025 07:39
share market, share market news in hindi, monday morning, stock news in hindi,

Stock Market: पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाल रहे। आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है और आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है। वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं खबरें।

DMart

---विज्ञापन---

राधाकिशन दमानी की कंपनी DMart ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है। DMart को एवेन्यू सुपरमार्ट्स चलाती है। डीमार्ट इसी नाम से स्टॉक मार्केट में लिस्ट है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 3,702.35 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें – क्या वाकई Shah Rukh Khan और Salman Khan के Bodyguard कमाते हैं करोड़ों?

---विज्ञापन---

Interarch Building Product

इस प्री इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग कंपनी ने बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे दो ऑर्डर मिले हैं। इस खबर का असर उसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। Interarch Building के शेयर शुक्रवार को 7% से अधिक के नुकसान के साथ 1,565 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें – Senior citizens Scheme: इस स्कीम में इन्वेस्ट कर पा सकते हैं 20,000 रुपये की मंथली पेंशन; कपल्स का भी फायदा

Kitex Garments

गारमेंट सेक्टर की यह कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांट रही है। कंपनी ने बताया है कि वह 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी तय की गई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त के साथ 699 रुपये पर बंद हुए थे।

NCL India

आज इस पब्लिक सेक्टर की कंपनी के शेयर भी फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, NLC की सहयोगी कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) ने असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर किया है। इस अग्रीमेंट के तहत असम में एक सोलर पावर प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। पिछले कारोबारी सत्र में NCL इंडिया के शेयर गिरावट के साथ 202.90 रुपये पर बंद हुए थे।

Signature Global

रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने गुरुग्राम में 16.12 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इसका मतलब है कि कंपनी किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही है। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर भी नजर आ सकता है। 1,250.25 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर पिछले एक साल में 10.30% चढ़ चुका है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

यह भी पढ़ें – FD पर मिल रहा है 8.05% तक ब्याज, डेडलाइन खत्म होने से पहले उठाएं लाभ

First published on: Jan 13, 2025 07:39 AM

संबंधित खबरें