---विज्ञापन---

इस सप्ताह ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन, इन 5 शेयरों पर जमाए रखें नजर

Stocks In News: शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है। आज कुछ शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, क्योंकि कल बाजार बंद होने के बाद उनकी कंपनियों से जुड़ी कुछ खबरें सामने आई थीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 27, 2024 08:04
Share :
share market, share market news in hindi, monday morning, stock news in hindi,

Stock Market News: शेयर बाजार के लिए कल का दिन भी खास अच्छा नहीं रहा। BSE सेंसेक्स जहां मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी में मामूली तेजी आई। बाजार के लिए बस इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रही थी, उसके बाद से यह अब तक कुछ खास नहीं कर पाया। आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है, आज कुछ शेयरों में एक्शन जरूर देखने को मिल सकता है।

Jubilant FoodWorks

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि जुबिलेंट फूडवर्क्स कोका-कोला के बोटलिंग प्लांट को खरीद रहा है। अब कंपनी ने इसके MoU पर हस्ताक्षर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसने बेवरेज पोर्टफोलियो के लिए Coca-Cola के साथ MoU किया है। कल जुबिलेंट के शेयर गिरावट के साथ 703.20 रुपये पर बंद हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Indian Stock Market के लिए कैसा रहा 2024? जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Dixon Technologies (India)

डिक्सन ने अपनी सहायक कंपनी की डील की जानकारी दी है। उसने बताया है कि डिक्सन इलेक्ट्रो मैन्युफैक्चरिंग ने सेलेकॉर गैजेट्स के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। गुरुवार को डिक्सन के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 18,124.95 रुपये पर बंद हुए थे। यह शेयर इस साल अब तक 180.56% का रिटर्न दे चुका है।

---विज्ञापन---

Power Mech Projects Ltd

इस इन्फ्रास्ट्रक्चर-कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाथ एक बड़ा ऑर्डर लगा है। कंपनी ने बताया है कि उसे जयप्रकाश पावर वेंचर से 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर का कुछ न कुछ असर आज कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है। कल इस स्टॉक में गिरावट आई थी। फिलहाल यह 2,511 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Gujarat Fluorochemicals

इस कंपनी के शेयर कल ग्रीन लाइन पर बंद हुए थे। 4,360 रुपये के भाव वाला यह शेयर इस साल अब तक 14.35% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी के बोर्ड ने 57 MW कैप्टिव पावर प्लांट को 200 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दे दी है। इसका असर आज कंपनी के स्टॉक पर नजर आ सकता है।

RBL Bank

इस बैंक के DAM Capital में अपनी पूरी 8.16% हिस्सेदारी बेचने की खबर है। DAM का आईपीओ हाल ही में आया था, उस दौरान RBL बैंक ने OFS के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेच दी। RBL का शेयर इस समय 161.90 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 27, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें