---विज्ञापन---

2024 के आखिरी दिन आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, एक्शन की है उम्मीद

Stock Market Update: शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों को लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई थीं। उन खबरों का असर आज कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 31, 2024 08:52
Share :

Stocks to Watch: शेयर बाजार के दिन फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं। कल भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को BSE सेंसेक्स 450.94 अंकों की नरमी के साथ 78,248.13 और NSE निफ्टी 168.50 अंकों के नुकसान के साथ 23,644.90 पर पहुंच गया। आज इस साल यानी 2024 का आखिरी दिन है, और आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है।

Mazagon Dock

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को रक्षा मंत्रालय से 1990 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को DRDO के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग बनाने हैं। Mazagon Dock के शेयर पिछले कुछ दिनों से लाल दिखाई पड़ रहे हैं, ऐसे में नए ऑर्डर की खबर से उनमें रौनक लौट सकती है। फिलहाल यह 2,262 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Suzlon Energy के सिर से टला बड़ा खतरा, क्या अब फास्ट ट्रैक पर दौड़ेंगे शेयर?

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने भी एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया कि सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए RVNL सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। कंपनी के शेयर कल तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 411.80 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 126.26% की तेजी आई है।

---विज्ञापन---

Lupin

फार्मा कंपनी लुपिन ने Eli Lilly से ह्यूमिनसुलिन के अधिग्रहण की जानकारी दी है। ह्यूमिनसुलिन का इस्तेमाल टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में होता है। लिहाजा, इस डील से लुपिन का डायबिटीज केयर पोर्टफोलियो मजबूत होगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 3.96% उछाल के साथ 2,315.95 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल यह 76.41% का रिटर्न दे चुका है।

Bank of India

पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ने 1 जनवरी 2025 से कुछ अवधि के लिए MCLR बढ़ाया है, इससे लोन महंगे हो जाएंगे। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर कल 1.74% की गिरावट के साथ 101.01 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह 10.65% नीचे आ चुका है।

Hindalco

हिंडाल्को से भी एक बड़ी खबर आई है। कंपनी ने बताया है कि कोयला मंत्रालय ने ओडिशा में मीनाक्षी कोल माइन उसे सौंप दी है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को उम्मीद है कि नियामक मंजूरी मिलने के बाद 2028 तक यहां कोयला उत्पादन शुरू हो जाएगा। हिंडाल्को का शेयर कल 2.32% गिरकर 603.10 रुपये पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

 

यह भी पढ़ें – Year Ender 2024: Amitabh से Amir तक इन स्टार्स ने Real Estate में किया बड़ा निवेश

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 31, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें