---विज्ञापन---

इस महीने बाजार पर बरसा विदेशी धन, इन सेक्टर्स में ताबड़तोड़ खरीदारी

Good News: भारतीय शेयर बाजार की चाल काफी हद तक विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर करती है। ऐसे में यह खबर बाजार के लिए अच्छे संकेत की तरह है कि विदेशी निवेशक बाजार में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। दिसंबर के शुरुआती 4 करोबारी दिनों में उन्होंने खूब पैसा लगाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 6, 2024 16:50
Share :
share market, share market news in hindi, monday morning, stock news in hindi,

Good News: शेयर बाजार में आज के कारोबार को छोड़ दें, तो पिछले कुछ दिन तेजी वाली रहे। इस तेजी की एक बड़ी वजह थी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का हमारे बाजार पर वापस प्यार लुटाना। इस महीने के शुरुआती 4 कारोबारी दिनों में ही उन्होंने 23,500 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदे डाले हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि नवंबर में उन्होंने जितनी रकम मार्केट से निकाली थी, दिसंबर के चार दिनों में ही उससे ज्यादा पैसा लगा दिया है।

इस पर सबसे ज्यादा भरोसा

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महीने के शुरुआती 4 कारोबारी दिनों में उन्होंने सबसे ज्यादा भरोसा फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर पर जताया है। उन्होंने इस सेक्टर में 9,597 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके बाद उनकी पसंद IT सेक्टर रहा, जिसमें विदेशी निवेशकों ने 2,429 करोड़ रुपए का निवेश किया। तीसरे नंबर पर उन्होंने FMCG सेक्टर में 2,184 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – अब Stock Market में Paytm को टक्कर देगी Mobikwik, आईपीओ को लेकर पूरी डिटेल आई सामने

इनमें भी किया निवेश

इसी तरह, रियल्टी में 1,367 करोड़ रुपए, कैपिटल गुड्स में 681 करोड़, कंज्यूमर सर्विसेज में 471 करोड़ और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स गुड्स में 426 करोड़ रुपए का निवेश FIIs ने किया है। जानकारों का मानना है कि बाजार के कई सेगमेंट का वैल्यूएशन हालिया करेक्शन के बाद आकर्षक हुआ है, इस वजह से विदेशी निवेशक वापस निवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के चीन विरोधी रुख को ध्यान में रखते हुए निवेशकों की भारत में दिलचस्पी भी बढ़ी है।

---विज्ञापन---

पहले निकाला था इतना पैसा

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में 87,590 करोड़ रुपए से अधिक की बिकवाली की थी। इसी तरह, नवंबर में उन्होंने करीब 22,602 करोड़ रुपए हमारे बाजार से निकाले थे। इस लिहाज से देखें तो दिसंबर की शुरुआत काफी अच्छी रही है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार की चाल काफी हद तक आज भी विदेशी निवेशकों के रुख पर निर्भर करती है। FIIs जब खरीदारी करते हैं, तो मार्केट रॉकेट बन जाता है और उनके बिकवाली करते ही इसमें गिरावट आने लगती है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 06, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें