---विज्ञापन---

बिजनेस

फिर औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी डाउन, Stock Market का पीछा कब छोड़ेगा लाल रंग?

Share Market News: शेयर बाजार गिरावट के चक्र से बाहर नहीं निकल पा रहा है। आज फिर खुलने के साथ ही मार्केट धड़ाम हो गया है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Feb 12, 2025 15:00
Stock Market Crash

Stock Market Update: शेयर बाजार लाल रंग से बाहर नहीं निकल रहा है। कल की बड़ी गिरावट के बाद आज यानी 12 फरवरी को भी मार्केट में लाली छाई हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार खुलने के साथ ही दोनों प्रमुख इंडेक्स भारी दबाव में दिखे। एक समय BSE सेंसेक्स में 700 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में यह कुछ रिकवरी करने में कामयाब रहा। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 563 और NSE निफ्टी 129 अंकों के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक बस यही सवाल पूछ रहे हैं कि बाजार लाल रंग की गिरफ्त से कब बाहर निकलेगा?

रिकॉर्ड स्तर से काफी नीचे

बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स दिसंबर 2024 के रिकॉर्ड ऊंचाई से 20% और मिडकैप इंडेक्स 18% नीचे फिसल चुका है। मार्केट के लिए एक अच्छी बात यह है कि बीते कुछ दिनों से लाल नजर आ रहा निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स आज हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसमें 0.06% की तेजी आ गई थी। वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आज भी नरमी है। यह 0.67% के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है।

---विज्ञापन---

इसलिए आ रही गिरावट

मार्केट में लगातार आ रही गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां हैं। ट्रंप टैरिफ को लेकर हर रोज कोई नया फैसला ले रहे हैं, जिससे ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका के चलते इक्विटी बाजारों पर दबाव बढ़ रहा है। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों को लेकर जो उम्मीद लगाई जा रही थी वह पूरी नहीं हो पाई है। वह खरीदारी से ज्यादा बिकवाली पर जोर दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

 

First published on: Feb 12, 2025 09:49 AM

संबंधित खबरें