---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market Open or Close Today? :गुरु पर्व के मौके पर आज शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? जानिए

Stock Market Holiday: एक्सचेंज के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इक्विटी, डेरिवेटिव, प्रतिभूति उधार और उधार (एसएलबी), और मुद्रा डेरिवेटिव से संबंधित सभी लेनदेन 5 नवंबर को निलंबित रहेंगे. इसका मतलब है कि निवेशक इस दिन कोई भी ट्रेडिंग ऑर्डर नहीं दे पाएंगे.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 5, 2025 08:38

Stock Market Holiday: आज 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती (गुरुपर्व) के मौके पर देश भर के भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई पर सभी प्रकार के कारोबार स्थगित रहेंगे. एक्सचेंज के होलीडे कैलेंडर के अनुसार, 5 नवंबर को इक्विटी, डेरिवेटिव, प्रतिभूति उधार और उधार (एसएलबी) और मुद्रा डेरिवेटिव से संबंधित सभी लेनदेन नहीं होंगे. आज निवेशक कोई भी ट्रेडिंग ऑर्डर नहीं दे पाएंगे.

Petrol Diesel Price: बदल गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्‍या है आज आपके शहर में दाम

अगली छुट्टी क्रिसमस पर
एनएसई की होलीडे ल‍िस्‍ट के अनुसार, अगली व्यापारिक छुट्टी 25 दिसंबर (क्रिसमस) को होगी. इसके बाद, दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे.

2025 में शेयर बाजार में कुल 14 छुट्ट‍ियां
NSE और BSE ने साल 2025 के लिए कुल 14 छुट्ट‍ियां घोषित की हैं. इसमें साप्ताहिक अवकाश, यानी शनिवार और रविवार शामिल नहीं हैं. इसके अलावा, अगर किसी राज्य में क्षेत्रीय त्योहारों के कारण बैंक या अन्य संस्थान बंद रहते हैं, तो इसका भी बाजार की गतिविधियों पर सीमित प्रभाव पड़ सकता है.

Bank Holiday: गुरु नानक जयंती आज; बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? देखें RBI की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट

बैंक भी बंद रहेंगे
गुरु नानक जयंती के मौके पर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक भी बंद रहेंगे. हालांकि, ये छुट्टी राज्यवार निर्धारित है, इसलिए बैंकिंग सेवाएं सभी जगह एक साथ प्रभावित नहीं होंगी. ग्राहक आवश्यक सेवाओं के लिए नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकेंगे.

First published on: Nov 05, 2025 08:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.