Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Update: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी आई है। जहां मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80,350 के लेवल पर कारोबार कर रहा है तो दसूरी तरफ निफ्टी भी 390 अंक की बढ़त के साथ 24,300 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा की मजबूत जीत से इन्वेस्टर्स का मार्केट में आत्मविश्वास बढ़ा है।
मार्केट में आएगी रैली?
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि आज के सेशन के शुरुआती हिस्से में निफ्टी में 300-400 अंकों की मजबूती दर्ज की गई है, जिससे यह 24,000 का लेवल क्रॉस कर सकता है। अगर यह तेजी ऐसे ही बनी रहती है, तो निफ्टी 24,250-24,300 के लेवल तक जा सकता है। इसके बाद, एक मजबूत रैली के साथ यह 24,700 के स्ट्रांग लेवल को भी टच कर सकता है।
24,400 का लेवल क्रॉस करना मुश्किल
हालांकि, विशेषज्ञों ने बताया है कि निफ्टी के लिए 24,400 के लेवल को क्रॉस करना मुश्किल हो सकता है। एक विश्लेषक ने कहा कि “भाजपा की जीत बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है, लेकिन यह देखना जरूरी होगा कि यह तेजी कितनी स्टेबल रहती है।”
सरकारी फैसले तय करेंगे भविष्य की दिशा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट की तेजी भाजपा की जीत के अनुमान पर आधारित है। हालांकि, इस रैली को बनाए रखना पूरी तरह से सरकारी खर्च और विकास योजनाओं पर डिपेंड करेगा। बाजार किस दिशा में जाएगा इसका फैसला अगले कुछ महीनों में सरकार द्वारा उठाए गए कदम ही तय करेंगे।
ये भी पढ़ें : मालामाल होने का मौका! मुकेश अंबानी की रिलायंस के शेयर भरेंगे उड़ान? ब्रोकरेज ने बताया टारगेट प्राइस