---विज्ञापन---

Special FD: 3 दिन बाकी! ICICI बैंक की विशेष एफडी योजना 7 अप्रैल तक वैध, डिटेल्स देखें

Special FD: भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के ऋणदाता ICICI बैंक ने 20 मई 2020 को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी’ फिक्स्ड डिपॉजिट कार्यक्रम शुरू किया। योजना के अनुसार, निवासी वरिष्ठ नागरिकों को एक सीमित समय के लिए एफडी पर मौजूदा 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त दर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 4, 2023 17:36
Share :
ICICI

Special FD: भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के ऋणदाता ICICI बैंक ने 20 मई 2020 को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी’ फिक्स्ड डिपॉजिट कार्यक्रम शुरू किया। योजना के अनुसार, निवासी वरिष्ठ नागरिकों को एक सीमित समय के लिए एफडी पर मौजूदा 0.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त दर के अलावा 0.10 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।

यह योजना 7 अप्रैल 2023 तक वैध है। यह आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से 2 करोड़ रुपये से कम की एकल एफडी पर लागू है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई जमा राशि जो खोली गई है और योजना अवधि के दौरान नवीनीकृत की गई जमा राशि अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र हैं।

---विज्ञापन---

योग्य FD अवधि: 5 वर्ष 1 दिन, 10 वर्ष तक

7 दिन से 14 दिन के लिए आम लोगों के लिए 3.00% दर की तो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% की ब्याज दर मिलेगी। ऐसे ही 61 दिन से 90 दिन के लिए 4.50% व 5.00% ब्याज दी जाएगी। 1 वर्ष से 389 दिन के लिए 6.70% व 7.20% की ब्याज दर दी जाएगी। 18 महीने से 2 साल के लिए 7.10% व 7.60% दर से ब्याज दी जाएगी।

जैसा कि आप देख सकते हैं, ‘5 साल 1 दिन से 10 साल’ के कार्यकाल में, सामान्य निवेशकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर सामान्य 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त से 0.10 प्रतिशत अधिक है, जो मानक दरों के ऊपर 60 बीपीएस का कुल लाभ लेते हैं।

---विज्ञापन---

समय से पहले निकासी के मामले में क्या होता है?

  • यदि एफडी खोली जाए और उपरोक्त योजना 5 वर्ष 1 दिन के बाद या उसके बाद समय से पहले वापस ले ली जाती है / बंद हो जाती है, तो 14 मार्च 14 2023 से लागू दंडात्मक दर 1.00 प्रतिशत होगी।
  • उपरोक्त योजना में खोली गई जमा राशि को 5 वर्ष 1 दिन से पहले समय से पहले वापस लेने/बंद करने की स्थिति में, प्रचलित समयपूर्व निकासी नीति लागू होगी।

अन्य लाभ

  • एफडी की वजह से मूलधन और उपार्जित ब्याज के 90 प्रतिशत तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
  • निवेशक बैंक से आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन इयर्स एफडी के तहत क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Apr 04, 2023 05:36 PM
संबंधित खबरें