---विज्ञापन---

बिजनेस

इस कैलकुलेशन से समझ आ जाएगी SIP की पावर, चंद हजार का निवेश बन सकता है करोड़ों

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं। SIP निवेश का एक सरल और शक्तिशाली माध्यम है, जिस पर विश्वास करने वालों की संख्या पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ी है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 26, 2025 11:52
SIP
SIP

एक बड़ा फंड तैयार करने के लिए सही रणनीति की जरूरत होती है। म्यूचुअल फंड में SIP ऐसी ही एक रणनीति है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप हर महीने कुछ न कुछ निवेश करके एक बड़ा फंड आसानी से तैयार कर सकते हैं। शर्त बस यही है निवेश की गाड़ी रुकनी नहीं चाहिए। कहने का मतलब है कि निवेश बिना किसी ब्रेक के नियमित चलते रहना चाहिए। एक बेहतर भविष्य के लिए निवेश की जल्द शुरुआत हमेशा अच्छी रहती है, क्योंकि ऐसे में आप चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति का पूरा फायदा उठा सकते हैं और निवेश को तेजी से बढ़ने का मौका मिलता है। चलिए देखते हैं कि कैसे SIP में हर महीने महज 9000 रुपये निवेश करके आप करोड़ों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

SIP है फायदे की खान

SIP की विशेषताओं की बात करें, तो इसमें साप्ताहिक, मासिक या त्रैमासिक (Quarterly) आधार पर निवेश किया जा सकता है। लोग अपनी वित्तीय स्थिति के आधार पर कभी भी अपनी निवेश राशि को एडजस्ट कर सकते हैं। निवेश राशि संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो-डेबिट हो जाती है। इसके अलावा, SIP में कम निवेश से भी शुरुआत की जा सकती है, जिससे निवेश करना आसान हो जाता है।

---विज्ञापन---

एसआईपी कैलकुलेशन

टारगेट कॉर्पस: 7 करोड़ रुपये
मासिक निवेश: 9,000 रुपये
वार्षिक रिटर्न: 12 प्रतिशत

7 करोड़ का फंड तैयार होने में कितना समय लगेगा?

9 हजार रुपये मंथली SIP को 7 करोड़ रुपये बनने में 38 साल का समय लगेगा। चलिए अब बाकी की कैलकुलेशन भी समझ लेते हैं।

---विज्ञापन---

10 साल में कितना बन जाएगा पैसा?

यदि आप 9000 रुपये हर महीने SIP में 10 साल तक निवेश करते हैं, निवेश राशि 10,80,000 रुपये हो जाएगी। पूंजीगत लाभ यानी कैपिटल गेन 9,36,323 रुपये और अनुमानित कॉर्पस 20,16,323 रुपये होगा। इसी तरह, 20 साल तक हर महीने किया गया इतना निवेश 21,60,000 रुपये हो जाएगा। पूंजीगत लाभ 61,18,716 रुपये और अनुमानित फंड 82,78,716 रुपये होगा।

ऐसा हासिल होगा लक्ष्य  

30 साल तक 9000 रुपये मासिक एसआईपी से निवेश राशि 32,40,000 रुपये होगी, पूंजीगत लाभ 2,44,88,759 रुपये और अनुमानित कॉर्पस 2,77,28,759 रुपये का बन जाएगा। टारगेट फंड तैयार करने के लिए निवेश को 38 साल तक बढ़ाना होगा। हर महीने 9 हजार रुपये निवेश से 38 साल में कुल निवेश राशि होगी 41,04,000 रुपये, पूंजीगत लाभ 6,59,64,602 रुपये होगा और अनुमानित कोष 7,00,68,602 रुपये हो जाएगा। इस तरह, हर माह 9 हजार का निवेश भी 7 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकता है।

यह भी पढ़ें – Multibagger Stock: इस शेयर ने 5000 को बना दिया 9 लाख, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 26, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें