Return from Silver is More Than Gold in April : इस समय सोने में निवेश करना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस बीच हमें नहीं भूलना चाहिए कि चांदी भी रिटर्न के मामले में पीछे नहीं है। चांदी ने पिछले महीने अप्रैल में सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि अगर बात पिछले एक साल के रिटर्न की करें तो सोना ही चांदी पर भारी पड़ा है।
एक महीने में सोने से इतनी आगे निकली चांदी
1 अप्रैल को चांदी की कीमत 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 30 अप्रैल को इसकी कीमत बढ़कर 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस प्रकार चांदी ने अप्रैल में 6.23 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं 1 अप्रैल को 24 कैरेट सोने की कीमत 69,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 30 अप्रैल को इसकी कीमत 72,600 रुपये हो गई। सोने ने अप्रैल में 4.64 फीसदी रिटर्न दिया। ऐसे में देखा जाए तो अप्रैल में चांदी ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है।
एक साल में पिछड़ गई चांदी
बात अगर पिछले एक साल के रिटर्न की करें तो यहां सोने ने बाजी मारी है। 30 अप्रैल 2023 को चांदी की कीमत 76,200 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं 30 अप्रैल 2024 को यह 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। ऐसे में चांदी ने एक साल में 9.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 30 अप्रैल 2023 को 24 कैरेट सोने की कीमत 60,930 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 30 अप्रैल 2024 को बढ़कर यह 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस प्रकार सोने ने एक साल में 19.15 फीसदी रिटर्न दिया जो चांदी के मुकाबले दोगुना है।
यह भी पढ़ें : जल्दी ही 2 लाख पार पहुंच जाएगा सोना, जानें- क्या कहता है ट्रेंड
यह भी पढ़ें : सोना-चांदी ही नहीं, यह करेंसी भी कर रही मालामाल; एक साल में 1 लाख के बन गए 2.5 लाख
87 हजार रुपये तक जा चुकी है चांदी
अगर चांदी की कीमत की बात करें तो यह 87 हजार रुपये तक जा चुकी है। 6 अप्रैल को चांदी की कीमत 87 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी। यह अभी तक की सबसे ज्यादा है। इसके बाद से चांदी की कीमत में कुछ गिरावट आई है। हालांकि जानकार कहते हैं कि वैश्विक अस्थिरता के कारण चांदी की कीमत में आने वाले समय में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में वे लोग जो इसमें निवेश करना चाहते हैं, लॉन्ग टर्म के लिए कर सकते हैं।
Disclaimer: सोना-चांदी में निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।