---विज्ञापन---

घर या लॉकर? जानें- ज्वेलरी कहां रखने में है फायदा

Best Place to Keep Jewellery : घर में जब ज्वेलरी आती है तो सबसे पहला सवाल यही उठता है कि इसे रखा कहां जाए? ऐसे में पहला ख्याल लॉकर का आता है। वहीं काफी लोग ज्वेलरी घर पर भी रखते हैं ताकि संकट के समय इसका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके। ज्वेलरी को लॉकर या घर में रखने में फायदे और नुकसान दोनों हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: May 5, 2024 16:57
Share :
Bank Locker
Bank Locker

Best Place to Keep Jewellery : इन दिनों सोने की कीमत गिर रही है। हाल ही में सोना अपने हाई लेवल पर पहुंच गया था। उसके बाद कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसके बाद भी लोग सोने में निवेश में भरोसा जता रहे हैं और इसकी खरीदारी कर रहे हैं। बात सोने की हो या चांदी की, इसे सुरक्षित रखना भी जरूरी है। सोने की सुरक्षा के लिए काफी लोग इसे लॉकर में रखते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो लॉकर के चक्कर में नहीं पड़ते और ज्वेलरी घर में ही रखते हैं।

लॉकर में ज्वेलरी कितनी सुरक्षित

लॉकर में ज्वेलरी को रखना सुरक्षित माना जाता है। इसका कारण है कि यह बैंक में मोटी दीवारों और मजबूत लॉकर के बीच में सुरक्षित रहती है। वहीं 24 घंटे सीसीटीवी की भी निगरानी रहती है। हालांकि इन सब सुविधा के लिए बैंक सालाना कुछ रकम भी लेता है। यह रकम लॉकर के साइज पर निर्भर करती है। अलग-अलग बैंक के अनुसार यह रकम अलग-अलग हो सकती है। वहीं अगर बैंक में आग या चोरी से कुछ नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई बैंक ही करता है। हालांकि इस भरपाई की कुछ शर्तें भी हैं। अगर ऐसी कोई घटना होती है जिसमें बैंक की लापरवाही सामने आए तो बैंक पर लॉकर के किराये का 100 गुना तक का हर्जाना लग सकता है। फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लॉकर में रखी आपकी वह ज्वेलरी कितने की है। अगर लॉकर का किराया 1000 रुपये सालाना है तो ज्वेलरी चोरी होने पर आपको सिर्फ एक लाख रुपये का ही मुआवजा मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये हैं लॉकर के फायदे

  • ज्वेलरी के चोरी होने या खोने का डर नहीं होता।
  • ज्वेलरी की प्राइवेसी बनी रहती है। किसी को पता नहीं रहता कि लॉकर में क्या रखा है।
  • सोने में निवेश के लिए अगर सोने के बिस्किट खरीदे हैं तो उन्हें लॉकर में रखना ही बेहतर है।
  • लॉकर में नॉमिनी होता है। लॉकरधारक के न होने की स्थिति में

घर में ज्वेलरी का क्या डर

अगर आपका घर किसी ऐसी सोसायटी में है जहां 24 घंटे कड़ी सुरक्षा रहती है तो वहां कुछ ज्वेलरी रख सकते हैं। वहीं अगर घर किसी कॉलोनी या गली में ऐसी जगह है जो अक्सर सूनी रहती है और कोई भी शख्स दीवार पर चढ़कर या किसी दूसरी तरह से अंदर दाखिल हो सकता है तो बेहतर होगा कि घर में ज्वेलरी न रखें। क्योंकि ऐसी स्थिति में ज्वेलरी के चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है। अगर आप घर में ज्वेलरी रखते हैं तो बेहतर होगा कि उसका इंश्योरेंस करवा लें ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।

घर में ज्वेलरी रखने के फायदे

  • ज्वेलरी अगर घर में रखी है तो इसे पहनने के लिए कभी भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।
  • अगर कभी आर्थिक जरूरत पड़ जाए तो तुरंत ही इसे गिरवी रखकर रकम ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Delhi Metro में Digital Locker सर्विस शुरू, जानिए कितने रुपये में कितने साइज का मिलेगा लॉकर

---विज्ञापन---

लॉकर में न रखें ये चीजें

अगर आप बैंक में लॉकर लेते हैं तो इसमें ज्वेलरी और डॉक्यूमेंट्स के अलावा कुछ और न रखें। इसके लिए रिजर्व बैंक ने भी नियम जारी किए हुए हैं। इन नियमों के मुताबिक लॉकर में हथियार, कैश, विदेशी करेंसी, दवाएं या कोई जहरीली चीज नहीं रख सकते। ऐसे बैंक को इस बारे में पता चलता है तो बैंक जुर्माना लगा सकता है।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: May 05, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें