SEBI Fine: शेयर बाजार में इन दिनों SEBI एक्शन में नजर आ रहा है। जो भी धोखाधड़ी चल रही है उस पर लगाम लगाने के लिए जुर्माना लगाए जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले बाप ऑफ चार्ट पर करोड़ों रुपए का जुर्माना किया था। और अब बारी एक और भारतीय कंपनी की आ गई है। जैसा आप जानते हैं कि SEBI शेयर मार्केट पर मॉनिटरिंग करती है। वहीं अगर कुछ भी गलत पाया जाता है तो उसे पर एक्शन लिया जाता है। कई कंपनियों पर सेबी का डंडा चल चुका है और इसी लाइन में कल एक बार फिर एक्शन लिया गया।
शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर उठाया बड़ा कदम
कंपनी का नाम है शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड। इस कंपनी के 13 लोगों पर जुर्माना ठोका है और जुर्माने की रकम है 33 करोड़ रुपए। 13 लोगों पर 1 लाख रुपए से लेकर 15 करोड़ रुपए तक जुर्माने की कार्यवाही की है। इन 13 लोगों में कंपनी के सीनियर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – सिर्फ 210 रुपए महीने में करें अपना भविष्य सेफ, शानदार है सरकार की योजना
आखिर क्यों SEBI ने लिया एक्शन
अब सवाल आता है कि आखिर SEBI को ये कड़ा कदम उठाने की जरूरत ही क्यों पड़ी। दरअसल कंपनी ने 60.45 करोड़ रुपए के डिबेंचर और 1 करोड़ 41 लाख रुपए की धोखाधड़ी डिविडेंड में की थी। साथ में कुछ रियल शेयर होल्डर के साथ भी फर्जीवाड़े की बात सामने आई है। जिसके चलते SEBI को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा।
SEBI ने पिछले दिनों बाप ऑफ चार्ट को किया बैन
इससे पहले SEBI ने बाप ऑफ चार्ट पर कड़ा एक्शन लिया था। कंपनी के ऊपर आरोप थे कि बिना SEBI की पर्मिशन के शेयर मार्केट में काम किया जा रहा था। साथ में कई करोड़ों रुपए की वसूली ग्राहकों से की गई थी।