Share Market Update: ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले ग्लेबल संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद भारतीय घरेलू शेयर में लगातार दूसरे दिन आज गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते से चौथे दिन आज गुरुवार (3 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल पर खुले हैं। हालांकि सेंसेक्स 60500 और निफ्टी 18100 से उपर ट्रेड कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 394 अंकों की गिरावट के साथ 60,511 के स्तर के पार खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 114 अंक गिरकर 17,968 के स्तर पर खुला।
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में कुल 1,590 कंपनियों में कारोबार शुरू हुआ। जिसमें से करीब 614 शेयर तेजी तो 842 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 134 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 42 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 11 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें बजाज ऑटो, टाइटन कंपनी, यूपीएल, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो हिन्डाल्को, कोल इंडिया, विप्रो, इनफोसिस, टेक महिन्द्रा समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी कमजोरी के साथ खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 82.88 रुपए पर खुला। पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार 2 नवंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 82.79 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।---विज्ञापन---
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
बुधवार (2 November): सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 60,906 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 62 अंक लुढ़कर 18,062 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (1 November): सेंसेक्स 374 अंकों की बढ़त के साथ 61,121 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 133 अंक चढ़कर 18,145 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (31 October): सेंसेक्स 786 अंकों की बढ़त के साथ 60,746 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 225 अंक चढ़कर 18,012 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (28 October): सेंसेक्स 203 अंकों की बढ़त के साथ 59,959 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 49 अंक चढ़कर 17,786 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (27 October): सेंसेक्स 212 अंकों की तेजी के साथ 59,756 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 80 अंक चढ़कर 17,736 अंक पर बंद हुआ था।