Share Market Update: ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर में आज नरमी देखी जा रही है। शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 277 तो निफ्टी 82 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार (28 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) 277 अंकों की बढ़त के साथ 62,016 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 82 अंक बढ़कर 18,430 के स्तर पर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।
अभी पढ़ें – ओला, उबर, रैपिडो अब 5 फीसदी सर्विस चार्ज भी लेंगे, सरकार ने अनुमति दी
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज सुबह शुरुआत में शेयर बाजार में कुल आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,780 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें से करीब 1,824 शेयर तेजी तो 807 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 149 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। वहीं 77 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 12 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बीपीसीएल, हीरो मोटोकार्प, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो हिन्डाल्को, एचडीएफसी, एचडीएफसी, अपोलो हास्पिटल, इनफोसिस समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 12 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की कमजोरी के साथ 81.80 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिनशुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 81.68 रुपये के स्तर पर बंद हुआ
अभी पढ़ें – अब इन लोगों को मिलेगी हर महीने 3 हजार रुपये मासिक पेंशन! देखें- सभी डिटेल्स
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
शुक्रवार (25 November): सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62,293 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 28 अंकों की उछाल के साथ 18,512 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (24 November): सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 216 अंकों की उछाल के साथ 18,484 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (22 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (21 November): सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक लुढ़ककर 18,159 अंक पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें