Share Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के कारण पिछले चार दिनों से भारतीय घरेलू शेयर बाजर में गिरावट देखा गया है। लेकिन आज भारतीय शेयर बाजार में संभलता हुआ नजर आ रहा है और बाजार में तेजी का रूख है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (27 September) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
अभी पढ़ें – EPFO: नवरात्रि पर इन्हें मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रुपये!
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 230 अंकों की बढ़त के साथ 57,375 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) करीब 95 अंकों की तेजी के साथ 17,110 के स्तर पर खुला है।
Indian stocks rise after fourth straight day of sharp slump
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/BuOoefglzy#Sensex #Nifty #StockMarket #Rupee #RupeeVsDollar pic.twitter.com/8CkGsI1dZt
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2022
बाजार का आज का हाल
बीएसई (BSE) में आज शुरुआत में कुल 1,683 कंपनियों में कारोबा शुरू हुआ। जिसमें से करीब 842 शेयर तेजी तो 747 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 94 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर हैं। वहीं आज 29 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 11 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, आईटी, फार्मा, मीडिया, मेटल, रियलटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर्स समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचयूएल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले, सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, विप्रो, समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का रूख है।
डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबती के साथ खुला रुपया
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की मजबूती के साथ 81.49 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे की कमजोरी के साथ 81.62 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – Honda कर्मचारियों को झटका! जो बोनस दिया गया उसको अब दोबारा वापस मांग रही है कंपनी
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
सोमवार (26 September): सेंसेक्स 953 अंकों की गिरावट के साथ 57,145 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 311 अंक गिरकर 17,016 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (23 September): सेंसेक्स 1,020 अंकों की गिरावट के साथ 58,098 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 302 अंकों की गिरावट के साथ 17,327 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (22 September): सेंसेक्स 4337 अंकों की गिरावट के साथ 59,119 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 88 अंक लुढ़कर 17,629 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (21 September): सेंसेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 59,456 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 की गिरावट के साथ 17,718 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (20 September): सेंसेक्स 578 अंकों की तेजी के साथ 59,719 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 194 की बढ़त के साथ 17,816 अंक के पार बंद हुआ था।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें