Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत पॉजिटिव मोड पर हुई है। सोमवार आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी जा रही है। आज शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन दिन आज सोमवार (10 July 2023) सुबह बाजार तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 210 अंकों की तेजी के साथ 65,490 के स्तर के पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 64 अंकों की बढ़त के साथ 19,396 के स्तर पर था।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 505 अंकों की नरमी के साथ 65,280 के स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 165 अंकों की कमोजरी के साथ 19,331 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 3,057 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1945 शेयर तेजी, 986 गिरावट तो 126 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 114 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 14 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
- जबकि टाटा स्टील, भारती एयरटेल समेत कई कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे।
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसा मजबूत
आज सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ 82.55 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 82.61 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।