---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market Today: IT शेयरों में उछाल, फार्मा स्टॉक्स गिरे, हरे निशान पर ट्रेड कर रहा मार्केट

आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.47 % या 115 अंक की बढ़त के साथ 24,724 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज केवल 54 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,897 पर खुला।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 23, 2025 11:40
Share Market
Share Market

Share Market Update:  सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.47 % या 115 अंक की बढ़त के साथ 24,724 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज केवल 54 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,897 पर खुला। यह हरे निशान पर (220 अंक की तेजी) ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं सेंसेक्स पैक के शेयरों में से 5 शेयर लाल निशान पर और 25 शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए।

IT स्टॉक्स में तेजी

---विज्ञापन---

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो आज सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी आईटी में 1.11% देखी गई। जबकि निफ्टी ऑटो में 0.35% , निफ्टी रियल्टी में 0.64 %, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.04 %, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.69 %, निफ्टी FMCG में 0.96%, निफ्टी मीडिया में 0.47%, निफ्टी मेटल में 0.40%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.37% , निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.20 %, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.01 % और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.10 % की तेजी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा में 0.75 % और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.51 % की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: अडाणी ग्रुप ने रच दिया इतिहास, FY25 में दर्ज की 90,000 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई

---विज्ञापन---

इन शेयरों में तेजी दिखी

इसके अलावा सेंसेक्स पैक के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है,उनमे पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, आईटीसी, इन्फोसिस, रिलायंस, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट, टाइटन, एनटीपीसी, मारुति और एयरटेल शामिल हैं। इसके अलावा HDFC बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक और सनफार्मा के शेयर में गिरावट देखने को मिली।

वहीं, अमेरिका में 30 साल की मैच्योरिटी अवधि वाले बॉन्ड पर यील्ड 19 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स बिल को पास कर दिया।

यह भी पढ़ें: Post Office Saving Schemes: सिर्फ 2 हजार रुपये हर महीने जमा करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें 5 साल के निवेश में कितना फायदा?

First published on: May 23, 2025 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें