Sensex Record: पिछले 2 दिन से शेयर मार्केट कमाल का रिटर्न दे रहा है। निवेशक पिछले हफ्ते गिरते शेयर बाजार से परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन इस वीक में सारी कसर बाजार ने दूर कर दी है। पहले आज की बात करते हैं, फिर इसके बाद दोनों दिनों का जादू बताएंगे। आज मार्केट 489 की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 64,080 के आंकडे पर पहुंच गया है। यानी आज ही आज में निवेशकों ने 4 से 4.5 लाख करोड़ कमा लिए हैं। वहीं बात कल की करें तो मार्केट 273 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, जिसमें निवेशकों ने 2 से 2. (Alprazolam) 5 लाख करोड़ रुपए बना लिए थे।
#MarketAtClose | Market builds on to opening gains, closes at day’s high
---विज्ञापन---Sensex rises 490 points to 64,081 & nifty 144 points to 19,133
Nifty Bank gains 316 points to 43,017 & midcap index 537 points to 39,312 pic.twitter.com/SVcJbpc1w4
---विज्ञापन---— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 2, 2023
Q2 के रिजल्ट का सीधा असर बाजार पर
आंकड़ों से साफ है कि कमाल का खेल शेयर मार्केट दिखा रहा है। निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि बाजार जल्द ही खरीदारी के माहौल में आए, और वो हुआ भी। लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात देखी जा रही है कि इस समय भारत में कंपनियों के Q2 के रिजल्ट आ रहे हैं। मार्केट में वहीं कंपनी गिर रही है जिसके रिजल्ट निगेटिव हैं।
#BQMarketWrap | #Sensex, #Nifty snap two days of losses as #RIL, #Infosys, #ICICIBank lead.
Read latest #stockmarket updates: https://t.co/Vl3MmwLuhP pic.twitter.com/ROLM2uRRwY
— BQ Prime (@bqprime) November 2, 2023
यह भी पढ़ें – अंबानी और टाटा की होगी टक्कर! कौन किस पर पड़ेगा भारी
IT के साथ फार्मा शेयर पर सभी की नजर
इसलिए कहा जा सकता है कि आने वाला समय IT सेक्टर के साथ फार्मा के लिए अहम है। अगले हफ्ते इन दो सेक्टर में ज्यादा रिजल्ट आने वाले हैं। इसलिए निवेशक की नजर इन पर जरूर रहेगी। हालांकि देखने वाली बात ये भी है कि अमेरिका में ब्याज दरों पर कोई भी बदलाव नहीं किया है तो सेंसेक्स आने वाले समय में कैसे रिएक्ट करता है।
फ्रेश खरीदारी के साथ होल्ड की बनाए प्लानिंग
कल बाजार का हफ्ते का आखिरी दिन है। ऐसे में देखा गया है कि निवेशक बिकवाली पर जोर देते हैं। इसलिए एक्सपर्ट कह रहे हैं कि आखिरी दिन भी खरीदारी के साथ होल्ड की पॉजिशन बनाएं रखें। सोमवार को इसका फायदा देखने को मिल सकता है।
Edited By