Share Market Live: 5 दिन के बाद शेयर बाजार में आखिरकार तेजी देखने को मिली है। जिससे निवेशक थोड़ा हंसते हुए नजर आए। हालांकि तेजी ज्यादा खास नहीं रही लेकिन पिछले 5 दिनों से जितना बाजार गिर रहा था उसके मुकाबले इस तेजी को ज्यादा मान सकते हैं। 40 अंकों की बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत हुई थी। अभी भी सेंसेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कई सेक्टर अच्छा काम कर रहे हैं। जिसे पता चलता है कि आने वाले 2 से 3 दिन मार्केट के लिए शानदार रह सकते हैं।
ये सेक्टर कर रहे हैं कमाल
#CNBCTV18Market | Indian market starts with minor gains on positive global cues. #Sensex above 64,600 & #Nifty near 19,300 pic.twitter.com/LAx6qfgUe5
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) October 25, 2023
बाजार 64,604 पर ट्रेड कर रहा है। 32.66 अंकों की बढ़त हासिल किए हुए है। स्टील सेक्टर में टाटा स्टील ने अच्छी ग्रोथ दिखाइए है। वहीं फार्मा सेक्टर भी तेजी दिख रहा है। सबसे बड़ी बात रही आईजीएल को लेकर। पिछले कई दिनों से यह शेयर लगता गिर रहा था। लेकिन आज 2 से 2.5 फीसदी की ग्रोथ इस शेयर ने दिखाई है। यानी निवेशक अपनी रुचि इसमें खरीदारी के रूप में दिख रहे हैं।
बैंकिंग सेक्टर पर अभी भी संकट के बादल
इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर पर अभी भी संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उम्मीद है जैसे-जैसे बाजार आगे जाएगा खरीदारी इसमें होती हुई नजर आएगी। सबसे बड़ी बात आज मार्केट में यह देखने को मिली है कि लोग छोटे शेयरों को निकाल रहे हैं और बड़े शेयरों पर होल्डिंग बनाए हुए हैं। यानी कहा जा सकता है इस हफ्ते शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुलता रहेगा।
वैश्विक बाजारों में बन रहा है टेंशन
लेकिन अभी भी इजरायल-हमास के बीच में चल रहे वॉर से चिंता के बादल हैं। अमेरिका के साथ यूरोप में मंदी दिखाई दे रही है। इसलिए लग रहा है कि सेंसेक्स ज्यादा बढ़त नहीं ले पाएगा। फिर भी आज का दिन निवेशकों के लिए आराम वाला रहा है।