---विज्ञापन---

Share Market Closing: सेंसेक्स ने लगाई 300 अंक से ज्यादा की छलांग, 60 हजार के स्तर को किया पार, IT शेयरों में गिरावट

Share Market Closing: प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी के कारण भारतीय सूचकांक मंगलवार को सकारात्मक नोट पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,028.60 पर खुला, 60,267.68 तक चढ़ा और 59,919.88 तक गिर गया। इस बीच, निफ्टी आज 17,704.80 पर खुला, 17,748.75 के उच्च और 17,655.15 के निचले स्तर को छुआ। इंडिया.कॉम की रिपोर्ट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 12, 2023 12:13
Share :
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Share Market Closing: प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी के कारण भारतीय सूचकांक मंगलवार को सकारात्मक नोट पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,028.60 पर खुला, 60,267.68 तक चढ़ा और 59,919.88 तक गिर गया। इस बीच, निफ्टी आज 17,704.80 पर खुला, 17,748.75 के उच्च और 17,655.15 के निचले स्तर को छुआ।

इंडिया.कॉम की रिपोर्ट में मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च), प्रशांत तापसे के अनुसार, मुख्य उपलब्धि यह रही है कि निफ्टी 17499 पर अपने 200 डीएमए से ऊपर व्यापार करना जारी रखे हुए है।

मार्केट के बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 311.21 अंक ऊपर 60,157.72 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी50 98.25 अंक ऊपर 17.722.30 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। इसके अलावा कई वैश्विक ब्रोकरेज ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा पर ‘buy’ टैग लगाया है।

और पढ़िए 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की फिर भरेगी झोली, अब इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • कोटक बैंक: 5.04 फीसदी
  • टाटा स्टील: 2.43 फीसदी
  • आईटीसी: 1.90 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: 1.50 फीसदी
  • मारुति: 1.42 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: 1.41 फीसदी

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • टीसीएस: -1.50 फीसदी
  • इंफोसिस: -1.42 फीसदी
  • एचसीएल टेक: -1.41 फीसदी
  • टेक एम: 0.83 प्रतिशत
  • एशियन पेंट्स: -0.82 फीसदी
  • विप्रो: -0.79 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • कोटक बैंक: 4.62 फीसदी
  • जेएसडब्ल्यू स्टील: 3.85 फीसदी
  • आयशर मोटर्स: 2.89 फीसदी
  • बजाज ऑटो: 2.69 फीसदी
  • टाटा स्टील: 2.53 फीसदी
  • आईटीसी: 1.92 फीसदी

और पढ़िए Sugar Price: लगातार हो रही चीनी की कीमत आने वाले महीनों में और बढ़ने की संभावना

निफ्टी टॉप लूजर

  • टीसीएस: -1.79 फीसदी
  • इंफोसिस: -1.77 फीसदी
  • एचसीएल टेक: -1.43 फीसदी
  • टेक एम: 0.75 प्रतिशत
  • एशियन पेंट्स: -0.74 फीसदी
  • विप्रो: -0.75 फीसदी

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 11, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें