---विज्ञापन---

SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े बैंक का मुनाफा 84% उछला, फिर भी टूट गया शेयर

SBI Quarterly Results: एसबीआई के नतीजों की घोषणा के साथ ही बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। SBI का शेयर आज लाल निशान पर बंद हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 6, 2025 16:41
Share :
SBI
SBI

SBI Q3 Results: देश के सबसे बड़े सरकार बैंक SBI ने दिसंबर, 2024 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर बैंक के मुनाफे में करीब 84% की तेजी आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बताया है कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 16,891 करोड़ रुपये रहा है।

NII में भी इजाफा

SBI की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी पिछले कारोबारी साल के मुकाबले बेहतर हुई है। दिसंबर तिमाही में NII का आंकड़ा 41,446 करोड़ रहा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 39,816 करोड़ था। सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान, बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ में भी 10 प्रतिशत की मजबूती आई है।

---विज्ञापन---

कम हुआ ग्रॉस NPA

एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। तिमाही आधार पर SBI का ग्रॉस NPA 2.13% से घटकर 2.07% पर आ गया है। हालांकि, नेट NPA पहले की तरह 0.53 प्रतिशत पर बना हुआ है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि तिमाही नतीजे अच्छे रहने के बावजूद SBI के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक के शेयर करीब ढाई प्रतिशत लुढ़ककर 753.95 रुपये पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें – बढ़ती Wine इंडस्ट्री के बीच Sula Vineyards के तिमाही नतीजे क्यों रहे कमजोर?

---विज्ञापन---

इस वजह से आई नरमी

बैंक के शेयरों में गिरावट की एक बड़ी वजह अनुमान के अनुरूप तिमाही नतीजों का न रहना है। दरअसल, बाजार को अनुमान था कि SBI का मुनाफा 17,200 करोड़ रुपये रह सकता है, लेकिन यह 16,891 करोड़ रुपये रहा है। इसी तरह , ब्याज से आय भी पिछले साल के मुकाबले अच्छी है, लेकिन अनुमान से कम है। इस वजह से अच्छे नतीजे आने के बाद भी बैंक का शेयर धड़ाम हो गया है। वहीं, स्टॉक मार्केट की बात करें, तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए हैं। कारोबार की शुरुआत से ही मार्केट दबाव में नजर आ रहा था।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 06, 2025 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें