---विज्ञापन---

कार लेने का है प्लान? जानें कौन दे रहा सबसे सस्ता Car Loan!

Car Loan लेने से पहले देश के 3 बड़े बैंकों की ब्याज दरों के बारे में जान लीजिए। जिससे आपको सस्ती EMI बनाने में आसानी हो सकती है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 8, 2023 14:23
Share :
SBI Car Loan, bank of baroda car loan, PNB car loan, cheapest car loan, car loan comparison, Business News, बिजनेस न्यूज हिंदी,
Photo Credit: Google

Car Loan: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम शानदार कंपैरिजन लेकर आए हैं। ये कंपैरिजन देश के 3 सबसे बड़े बैंकों के बीच में होगा। जिसमें SBI, PNB और BOB शामिल है। इससे आपको आसानी होगी सबसे सस्ता लोन लेने में। जैसा आप जानते हैं कि हर बैंक कार लोन देने के लिए तैयार है, पर सभी बैंकों की ब्याज की दर अलग-अलग होती है। कहीं प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती हैं तो कहीं अच्छा खासा शुल्क इस पर लिया जाता है।

SBI


पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए कार लोन की दर 8.65 फीसदी से 9.70 फीसदी तक रखी है। मान लीजिए, अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं तो 5 साल तक महीने की किस्त 10,294 से 10,550 रहेगी। सबसे बड़ी बात है कि बैंक इस लोन के प्रोसेस में कोई भी फीस नहीं ले रहा है।

PNB


SBI के बाद बात आती है PNB की। PNB 8.75 फीसदी से 9.60 फीसदी तक ब्याज कार लोन पर ले रहा है। अगर आप पीएनबी से 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो इसमें आपको हर महीने 10,319 रुपए से लेकर 10,525 रुपए की EMI 5 साल के लिए भरनी पड़ सकती है। SBI के जैसे ही PNB में भी प्रोसेसिंग फीस कुछ नहीं है।

BOB


देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक BOB कार लोन पर 8.70 फीसदी से लेकर 12.10 तक ब्याज ले रहा है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 10,307 रुपए से लेकर 11,148 रुपए तक 5 साल के लिए चुकाने होंगे। बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फीस जीरो है।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 08, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें