Car Loan: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए हम शानदार कंपैरिजन लेकर आए हैं। ये कंपैरिजन देश के 3 सबसे बड़े बैंकों के बीच में होगा। जिसमें SBI, PNB और BOB शामिल है। इससे आपको आसानी होगी सबसे सस्ता लोन लेने में। जैसा आप जानते हैं कि हर बैंक कार लोन देने के लिए तैयार है, पर सभी बैंकों की ब्याज की दर अलग-अलग होती है। कहीं प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती हैं तो कहीं अच्छा खासा शुल्क इस पर लिया जाता है।
SBI
This festive season, achieve and celebrate financial freedom with your Banking Friend Forever.✌️🎯#SBI #BankingFriendForever #BFF2 #SBIisYourBFF pic.twitter.com/glZbJc10z3
---विज्ञापन---— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 1, 2023
पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए कार लोन की दर 8.65 फीसदी से 9.70 फीसदी तक रखी है। मान लीजिए, अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं तो 5 साल तक महीने की किस्त 10,294 से 10,550 रहेगी। सबसे बड़ी बात है कि बैंक इस लोन के प्रोसेस में कोई भी फीस नहीं ले रहा है।
PNB
Enjoy the dream ride with PNB Car Loan!
Click to apply for Car Loan: https://t.co/DFsA37MxSB#Car #Loan #Dream #Digital #Banking #PNB pic.twitter.com/FtsvA4cpEc
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 6, 2023
SBI के बाद बात आती है PNB की। PNB 8.75 फीसदी से 9.60 फीसदी तक ब्याज कार लोन पर ले रहा है। अगर आप पीएनबी से 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो इसमें आपको हर महीने 10,319 रुपए से लेकर 10,525 रुपए की EMI 5 साल के लिए भरनी पड़ सकती है। SBI के जैसे ही PNB में भी प्रोसेसिंग फीस कुछ नहीं है।
BOB
Let’s make the first day of navratri an exciting one! How well do you know about BOB car loan. Comments below the correct answer & make your navratri celebrations bigger & better! #BankofBaroda #ShubhNavratri #ShubhBhiLabhBhi #CarLoan pic.twitter.com/LF6snJtuxD
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) October 15, 2023
देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक BOB कार लोन पर 8.70 फीसदी से लेकर 12.10 तक ब्याज ले रहा है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 5 लाख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 10,307 रुपए से लेकर 11,148 रुपए तक 5 साल के लिए चुकाने होंगे। बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फीस जीरो है।