---विज्ञापन---

बिजनेस

444 Day Special FD: 5 लाख के निवेश पर कितनी होगी कमाई? चेक करें इन बैंकों की डिटेल्स

Special Fixed Deposit Scheme India: बैंक FD ऐसे लोगों के लिए अच्छा निवेश विकल्प है, जो शेयर बाजार जैसा जोखिम मोल लेना नहीं चाहते। बैंक भी ऐसे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर FD को आकर्षक बनाते रहते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 19, 2025 14:14
Highest Fixed Deposit Interest Rates
एफडी पर ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक

Personal Finance: मौजूदा दौर में निवेश के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी शामिल है। ऐसे लोग FD में निवेश को तवज्जो देते हैं, जिनके लिए हाई रिटर्न से ज्यादा लो रिस्क मायने रखता है। कहने का मतलब है कि जो ज्यादा जोखिम मोल लेना नहीं चाहते, वे अपने पैसों की FD कराने में विश्वास रखते हैं। बैंक समय-समय पर FD पर मिलने वालीं ब्याज दरों को अपडेट करते रहते हैं, ताकि ग्राहकों का आकर्षण कायम रहे।

क्या है दोनों में अंतर?

बैंक लिमिटेड पीरियड वाली FD स्कीम्स भी लॉन्च करते रहते हैं। स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) वैसे तो सामान्य FD की तरह ही हैं, लेकिन चूंकि इन्हें एक निर्धारित अवधि के लिए पेश किया जाता है, इसलिए बैंक अक्सर ब्याज दरों को कुछ अधिक रखते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज बैंक और फेडरल बैंक द्वारा 444-दिन की स्पेशल FD चलाई जा रही है। चलिए जानते हैं कि इन योजनाओं में 5 लाख और 7 लाख रुपये के निवेश पर संभावित रिटर्न क्या होगा?

---विज्ञापन---

स्पेशल FD के फायदे?

FD में निवेश करने वाले अधिकांश लोग स्पेशल FD का विकल्प चुनना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि इसके कई फायदे हैं, जैसे कि नियमित FD की तुलना में इस पर अधिक ब्याज मिलता है। कॉलेबल और नॉन कॉलेबल जैसे फ्लेक्सिबल ऑप्शन और अपेक्षाकृत कम जोखिम वाला निवेश। SBI ने फरवरी 2023 में 444 दिन वाली अमृत कलश FD लॉन्च की थी। शुरुआत में इसकी समयसीमा केवल 30 सितंबर, 2024 तक थी, लेकिन बाद में एक्सटेंशन मिलता रहा। सामान्य ग्राहक और वरिष्ठ नागरिक अब 31 मार्च, 2025 तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं। यह सामान्य नागरिकों को 7.25% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है।

IOB की FD पर ब्याज

भारत के सबसे पुराने बैंकों में शामिल इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) 444-दिन वाली FD पर सामान्य नागरिकों को प्रति वर्ष 7.30% की दर से ब्याज देता है। इसी तरह, फेडरल बैंक ने भी 444 दिनों की स्पेशल FD शुरू की है। बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7.50 प्रतिशत प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है। इस लिहाज से देखें तो फेडरल बैंक में ब्याज दोनों बैंकों की तुलना में ज्यादा है।

---विज्ञापन---

SBI की FD पर रिटर्न

चलिए अब जानते हैं कि SBI के 444 दिन वाली एफडी में 5 लाख और 7 लाख रुपये के निवेश पर मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा? अगर आप SBI की इस FD में 5 लाख निवेश करते हैं, तो बैंक द्वारा दिए जा रहे ब्याज के हिसाब से अनुमानित मैच्योरिटी राशि 545,667.69 रुपये होगी। जबकि 7 लाख रुपये के निवेश पर, अनुमानित मैच्योरिटी राशि 763,934.77 रुपये हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

कितना बढ़ेगा पैसा?

इंडियन ओवरसीज बैंक की 444-दिन वाली FD की बात करें, तो 5 लाख रुपये का निवेश 545,993.75 रुपये 7 लाख रुपये का निवेश 764,391.25 रुपये बन जाएगा। इसी तरह, फेडरल बैंक की 444-दिन की FD में 5 लाख रुपये निवेश करने वालों का अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 547,299.51 रुपये और 7 लाख रुपये के निवेश पर अनुमानित मैच्योरिटी राशि 766,219.32 रुपये होगी।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 19, 2025 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें